pub-4464005860401745 GUGLE WEB STORIES

बुधवार, 18 जनवरी 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब ऑटो डेस्क : बदलती टेक्नोलॉजी में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी काफी प्रयोग किए जा रहे हैं। आजतक आपने गोबर का इस्तेमाल ईंधन में होते सुना और देखा भी होगा लेकिन क्या आपने कभी गोबर से चलता ट्रैक्टर देखा है क्या? वैज्ञानिकों ने गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रैक्टर को ब्रिटिश कंपनी बेनामन (Bennamann) ने बनाया है। इस ट्रैक्टर का नाम New Holland T7 है। इस ट्रैक्टर में डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं आखिर गोबर से कैसे चलेगा यह ट्रैक्टर.. 270 हॉर्सपावर, डीजल की छुट्टी खेती में गोबर की जरूरत काफी होती है। जैविक खेती के तौर पर गोबर का यूज होता रहा है। ऐसे में गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर आने से गोबर की अहमियत बढ़ने की संभावना है। यह ट्रैक्टर 270 हॉर्सपावर का है और डीजल ट्रैक्टर की तरह ही काम करता है। गोबर का ही इस्तेमाल क्यों दरअसल, गाय के गोबर में फ्यूजिटिव मीथेन गैस पाई जाती है। बाद में यह बायोमीथेन ईंधन में बदल जाती है। इससे किसानों का काम काफी आसान हो जाने की बात कही जा रही है। इससे पॉल्युशन रोकने में भी मदद मिलेगी। बायोमीथेन फ्यूज का यूज एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गाय के गोबर से जो बायोमीथेन ईंधन तैयार होता है, उससे 270 BHP का ट्रैक्टर आसानी से चलाया जा सकता है। ब्रिटेन के साइंटिस्ट ने इस ट्रैक्टर को बनाने का काम किया है। यह उसी तरह काम करेगा, जिस तरह से CNG की गाड़ियां काम करती हैं। किस तरह काम करेगा यह ट्रैक्टर इस ट्रैक्टर को चलाने के लिए गायों के गोबर को इकट्ठा कर उसे बायोमीथेन (Positive Methane) में बदला गया। इसके लिए ट्रैक्टर में एक क्रॉयोजेनिक टैंक भी वैज्ञानिकों ने लगाया है। जिसमें गोबर से तैयार बायोमीथेन फ्यूल का यूज किया जाता है। क्रॉयोजेनिक टैंक (cryogenic tank) 162 डिग्री के टेंपरेचर में बायोमीथेन को लिक्विफाइड करने का काम करता है। खेती-किसानी होगा आसान इस ट्रैक्टर का टेस्ट कॉर्नवॉल (Cornwall) के एक खेत में किया गया है। इसका फायदा ये हुआ कि सिर्फ एक साल में ही कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 2,500 टन से घटकर 500 टन हो गया। इस ट्रैक्टर के आने से खेती-किसानी आसान होगी और डीजल पर आने वाला खर्च कम होगा।

  


बलुवाना न्यूज पंजाब

ऑटो डेस्क : बदलती टेक्नोलॉजी में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी काफी प्रयोग किए जा रहे हैं। आजतक आपने गोबर का इस्तेमाल ईंधन में होते सुना और देखा भी होगा लेकिन क्या आपने कभी गोबर से चलता ट्रैक्टर देखा है क्या?

वैज्ञानिकों ने गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रैक्टर को ब्रिटिश कंपनी बेनामन (Bennamann) ने बनाया है। इस ट्रैक्टर का नाम New Holland T7 है। इस ट्रैक्टर में डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं आखिर गोबर से कैसे चलेगा यह ट्रैक्टर..

270 हॉर्सपावर, डीजल की छुट्टी

खेती में गोबर की जरूरत काफी होती है। जैविक खेती के तौर पर गोबर का यूज होता रहा है। ऐसे में गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर आने से गोबर की अहमियत बढ़ने की संभावना है। यह ट्रैक्टर 270 हॉर्सपावर का है और डीजल ट्रैक्टर की तरह ही काम करता है।

गोबर का ही इस्तेमाल क्यों

दरअसल, गाय के गोबर में फ्यूजिटिव मीथेन गैस पाई जाती है। बाद में यह बायोमीथेन ईंधन में बदल जाती है। इससे किसानों का काम काफी आसान हो जाने की बात कही जा रही है। इससे पॉल्युशन रोकने में भी मदद मिलेगी।

बायोमीथेन फ्यूज का यूज

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गाय के गोबर से जो बायोमीथेन ईंधन तैयार होता है, उससे 270 BHP का ट्रैक्टर आसानी से चलाया जा सकता है। ब्रिटेन के साइंटिस्ट ने इस ट्रैक्टर को बनाने का काम किया है। यह उसी तरह काम करेगा, जिस तरह से CNG की गाड़ियां काम करती हैं।

किस तरह काम करेगा यह ट्रैक्टर

इस ट्रैक्टर को चलाने के लिए गायों के गोबर को इकट्ठा कर उसे बायोमीथेन (Positive Methane) में बदला गया। इसके लिए ट्रैक्टर में एक क्रॉयोजेनिक टैंक भी वैज्ञानिकों ने लगाया है। जिसमें गोबर से तैयार बायोमीथेन फ्यूल का यूज किया जाता है। क्रॉयोजेनिक टैंक (cryogenic tank) 162 डिग्री के टेंपरेचर में बायोमीथेन को लिक्विफाइड करने का काम करता है।

खेती-किसानी होगा आसान

इस ट्रैक्टर का टेस्ट कॉर्नवॉल (Cornwall) के एक खेत में किया गया है। इसका फायदा ये हुआ कि सिर्फ एक साल में ही कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 2,500 टन से घटकर 500 टन हो गया। इस ट्रैक्टर के आने से खेती-किसानी आसान होगी और डीजल पर आने वाला खर्च कम होगा।

शनिवार, 14 जनवरी 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे। फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने। फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी। फोटो: 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते अपनी आभा अपना अबोहर की टीम। --- गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को सम्मानित किया अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गये 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप गोदारा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश कलानी, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिडाना, कमल किशोर खुराना ,डाक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिन्द्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे। फोटो नं 4, विधायक संदीप जाखड को सम्मानित करते फकीर चंद गोयल व राकेश कलानी ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब हुए रवाना अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी मेला के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब महेंद्र कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर डाक्टर महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं सीनियर उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नम्बरदार पूर्व सर्किल प्रधान, गुरलाल सिंह दानेवाला, सुरेश सतीजा सर्किल प्रधान, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्रधान, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्रधान, सुखजिंदर सिंह गीदडडा वाली, हवा सिंह पुनिया, हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच , करनैल सिंह सरपंच सप्पावली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबोज, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ, अरुण सिंघानिया, सुभाष फोजी, कृष्ण लाल, अमनदीप जंडवालिया, अजीत पाल नंबरदार, एडवोकेट सुरीन कड़वासरा, वेद भादू, सनोज बोदिवाला, सुखजिंदर सिंह सुखा, गुरदीप छाबड़ा, विक्रम सिंह, भिनदा सिंह देनेवाली, पवन प्रधान, गुरभेज दानेवाला, पवन सिंगला, राम कुमार गोदारा, हरनेक सिंह पन्नीवाला, विष्णु नंबरदार पन्नीवाल, नंद लाल,रमेश गोयल, जसवंत सिंह, गुरलीन सिंह, राज रानी गोयल,बड़ी संख्या में महिला आदि मौजूद रहे। फोटो : 05 - बस में रवाना होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित। ----- ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्टेट पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर आने का आश्वासन दिया है। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। उन्हेे अबोहर में इंस्डस्ट्री लगाने का आग्रह किया जाएगा ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर धक्के न खाने पड़े और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले। फोटो : 04 : राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू। ----------- एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया -लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज व समस्त स्टाफ ने मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है। अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे। फोटो 03 : लोहड़ का त्यौहार मनाते हुए एसडीएम, तहसीलदार व स्टाफ। सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर मारपीट करने के आरोप में दूसरा आरोपी जगदीश कुमार काबू अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारी को किटनैप कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में दूसरे आरोपी जगदीश कुमार वासी धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। आज उसे न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक आरोपी धर्मपुरा निवासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट कार्यालय ब्लाक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहृण कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांदस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के तहत काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रान मेाहन लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नरैण, अमरदास पुत्र संपूर्ण वासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को काबू कर चुकी है बाकी आरोपी फरार हैं। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है। फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी। चोरी के मोटरसाईकिल सहित युवक काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ा के रूप में हुई। आरोपी को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित हुए। गौरतलब है कि मॉडल टाऊन निवासी कृष्ण लाल पुत्र बनवारी लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा नं. 13, 11.01.23 भांदस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। फोटो-1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

 बलुवाना न्यूज पंजाब


नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड,  मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा,  सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि,  नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा,  नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे।  

फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम।


सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने  शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने।



फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य



दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है।  इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया।  दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर  लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी।  


फोटो: 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते अपनी आभा अपना अबोहर की टीम।

---


गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को सम्मानित किया

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गये 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप गोदारा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश कलानी, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिडाना, कमल किशोर खुराना ,डाक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिन्द्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे।



फोटो नं 4, विधायक संदीप जाखड को सम्मानित करते फकीर चंद गोयल व राकेश कलानी


 ABOHAR

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें


माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब हुए रवाना

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी मेला के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब महेंद्र कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर डाक्टर महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं सीनियर उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नम्बरदार पूर्व सर्किल प्रधान, गुरलाल सिंह दानेवाला, सुरेश सतीजा सर्किल प्रधान, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्रधान, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्रधान, सुखजिंदर सिंह गीदडडा वाली, हवा सिंह पुनिया,  हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच , करनैल सिंह सरपंच सप्पावली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबोज, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ, अरुण सिंघानिया, सुभाष फोजी, कृष्ण लाल, अमनदीप जंडवालिया, अजीत पाल नंबरदार, एडवोकेट सुरीन कड़वासरा, वेद भादू, सनोज बोदिवाला, सुखजिंदर सिंह सुखा, गुरदीप छाबड़ा, विक्रम सिंह, भिनदा सिंह देनेवाली, पवन प्रधान, गुरभेज दानेवाला, पवन सिंगला, राम कुमार गोदारा, हरनेक सिंह पन्नीवाला, विष्णु नंबरदार पन्नीवाल, नंद लाल,रमेश गोयल, जसवंत सिंह, गुरलीन सिंह, राज रानी गोयल,बड़ी संख्या में महिला आदि मौजूद रहे।

फोटो : 05 - बस में रवाना होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित।

-----

 ABOHAR

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें



एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्टेट पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर आने का आश्वासन दिया है। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। उन्हेे अबोहर में इंस्डस्ट्री लगाने का आग्रह किया जाएगा ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर धक्के न खाने पड़े और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले।

फोटो : 04 : राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू।

-----------


एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया

-लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज व समस्त स्टाफ ने मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है।

अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व  कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे।

फोटो 03 : लोहड़ का त्यौहार मनाते हुए एसडीएम, तहसीलदार व स्टाफ।


सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर मारपीट करने के आरोप में दूसरा आरोपी जगदीश कुमार काबू

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारी को किटनैप कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में दूसरे आरोपी जगदीश कुमार वासी धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। आज उसे न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक आरोपी धर्मपुरा निवासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट कार्यालय ब्लाक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहृण कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांदस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के तहत काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रान मेाहन लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नरैण, अमरदास पुत्र संपूर्ण वासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को काबू कर चुकी है बाकी आरोपी फरार हैं। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है।

फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी।



चोरी के मोटरसाईकिल सहित युवक काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ा के रूप में हुई। आरोपी को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित हुए। गौरतलब है कि मॉडल टाऊन निवासी कृष्ण लाल पुत्र बनवारी लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा नं. 13, 11.01.23 भांदस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को काबू किया है।

फोटो-1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

बुधवार, 4 जनवरी 2023

सौर मंडल बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम वर्ष 2022 में भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र खासकर अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल की है। पिछले एक साल में भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र तेजी से बदल रहा है। पिछले दिनों इसरो ने भारत के पहले निजी रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का श्रीहरिकोटा में सफल प्रक्षेपण किया था। एक और अभियान में इसरो ने हाल में ही पीएसएलवी-सी54 के जरिए ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह- भूटानसैट, पिक्सेल का ‘आनंद’, धुव अंतरिक्ष के दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए के चार एस्ट्रोकास्ट-लॉन्च किए। अक्टूबर महीनें में इसरो ने ब्रिटिश कंपनी वनवेब के लिए 36 कृत्रिम उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करके एक बड़ी सफलता हासिल की थी।इसरो ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल कर लिया है, लेकिन अब समय आ गया है जब इसरो व्यावसायिक सफलता के साथ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की तरह अंतरिक्ष अन्वेषण पर भी ध्यान दे। इसरो को अंतरिक्ष अन्वेषण और शोध के लिए दीर्घकालिक रणनीति बनानी होगी, क्योंकि जैसे-जैसे अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी अंतरिक्ष अन्वेषण बेहद महत्त्वपूर्ण होता जाएगा। इस काम इसके लिए सरकार को इसरो का सालाना बजट भी बढ़ाना पड़ेगा, जो फिलहाल नासा के मुकाबले काफी कम है। भारी विदेशी उपग्रहों को अधिक संख्या में प्रक्षेपित करने के लिए अब हमें पीएसएलवी के साथ-साथ जीएसएलवी रॉकेट का भी उपयोग करना होगा। पीएसएलवी अपनी सटीकता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, लेकिन ज्यादा भारी उपग्रहों के लिए जीएसएलवी का प्रयोग अब बहुतायत में करना होगा। वैसे तो भारत के पहले सफल चंद्र मिशन और मंगल मिशन के बाद से ही इसरो व्यावसायिक तौर पर काफी सफल रहा है और इसरों के प्रक्षेपण की बेहद कम लागत की वजह से दुनिया भर के कई देश अब इसरो से अपने उपग्रहों की लांचिंग करा रहे हैं। अंतरिक्ष बाजार में भारत के लिए संभावनाएं बढ़ रही है, इसने अमेरिका सहित कई बड़े देशों का एकाधिकार तोड़ा है। पिछले दिनों दुश्मन मिसाइल को हवा में ही नष्ट करनें की क्षमता वाली इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल प्रक्षेपण इस बात का सबूत है कि भारत बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा तंत्र के विकास में भी बड़ी कामयाबी हासिल कर चुका है। दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त करने के लिए भारत ने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल बना कर दुनिया के विकसित देशों की नींद उड़ा दी है। एक समय ऐसा भी था जब अमेरिका ने भारत के उपग्रहों को लांच करने से मन कर दिया था। आज स्थिति ये है कि अमेरिका सहित तमाम देश खुद भारत के साथ व्यावसायिक समझौता करने को इच्छुक हैं। अब पूरी दुनिया में सेटेलाइट के माध्यम से टेलीविजन प्रसारण, मौसम की भविष्यवाणी और का दूरसंचार का क्षेत्र बहुत तेज गति से बढ़ रहा है और चूंकि ये सभी सुविधाएं उपग्रहों के माध्यम से संचालित होती हैं। इसलिए संचार उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करने की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि इस क्षेत्र में चीन, रूस, जापान आदि देश प्रतिस्पर्धा में हैं, लेकिन यह बाजार इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि यह मांग उनके सहारे पूरी नहीं की जा सकती। ऐसे में व्यावसायिक तौर पर यहां भारत के लिए बहुत संभावनाएं है। कम लागत और सफलता की गारंटी इसरो की सबसे बड़ी ताकत है जिसकी वजह से स्पेस इंडस्ट्री में आने वाला समय भारत के एकाधिकार का होगा। याद करिए कि नवम्बर 2007 में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने कहा था कि वह चंद्रयान-2 प्रोजेक्ट में भारत के साथ काम करते हुए इसरो को लैंडर देगा। जनवरी 2013 में लॉन्चिंग तय थी, लेकिन रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस लैंडर नहीं दे पाई या नहीं दिया। बाद में भारत ने खुद अपना लैंडर-रोवर बनाया। इस बात से यह साफ हो गया कि हमारे वैज्ञानिक किसी के मोहताज नहीं हैं। वे कोई भी मिशन पूरा कर सकते हैं। अब तो अमेरिका भी अपने सैटेलाइट लॉन्चिंग के लिए भारत की लगातार मदद ले रहा है, जो अंतरिक्ष बाजार में भारत की धमक का स्पष्ट संकेत है। वास्तव में नियमित रूप से विदेशी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण ‘भारत की अंतरिक्ष क्षमता की वैश्विक अभिपुष्टि’ है। अमेरिका की फ्यूट्रान कॉरपोरेशन की एक शोध रिपोर्ट भी बताती है कि अंतरिक्ष जगत के बड़े देशों के बीच का अंतरराष्ट्रीय सहयोग रणनीतिक तौर पर भी सराहनीय है। वास्तव में इस क्षेत्र में किसी के साथ सहयोग या भागीदारी सभी पक्षों के लिए लाभदायक स्थिति है। इससे बड़े पैमाने पर लगने वाले संसाधनों का बंटवारा हो जाता है। खासतौर पर इसमें होने वाले भारी खर्च का। यह भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की वाणिज्यिक प्रतिस्पर्धा की श्रेष्ठता का गवाह भी है। भारत जल्दी ही चंद्रमा पर अपना तीसरा मिशन चंद्रयान-3 लॉन्च कर सकता है। चंद्रयान-3; चंद्रयान-2 का उत्तराधिकारी है और यह चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास करेगा। इसरो के अनुसार, चंद्रयान-3 से संबंधित टीम का गठन किया जा चुका है और इस मिशन पर सुचारू रूप से कार्य प्रारंभ है। इसरो के अनुसार चंद्रयान-3 का मुख्य उद्देश्य ऐसी खोज करना है जिससे भारत के साथ ही पूरी मानवता को फायदा होगा। इन परीक्षणों और अनुभवों के आधार पर ही भावी चंद्र अभियानों की तैयारी में जरूरी बड़े बदलाव होंगे। ताकि भविष्य के चंद्र अभियानों की नई टेक्नोलॉजी को बनाने और उन्हें तय करने में मदद मिले। मिशन के मुख्य उद्देश्यों में चंद्रमा पर पानी की मात्रा का अनुमान लगाना, उसके जमीन, उसमें मौजूद खनिजों एवं रसायनों तथा उनके वितरण का अध्ययन करना, उसकी भूकंपीय गतिविधियों का अध्ययन और चंद्रमा के बाहरी वातावरण की ताप-भौतिकी गुणों का विश्लेषण है। कुल मिलाकर चंद्रयान-3 मिशन भारत के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है साथ ही यह मिशन भविष्य में अंतरिक्ष शोध की नई संभावनाओं को भी जन्म देगा। भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में नई सफलताएं हासिल कर विकास को अधिक गति दे सकता है। देश में गरीबी दूर करने और विकसित भारत के सपने को पूरा करने में इसरो काफी मददगार साबित हो सकता है। अब समय आ गया है जब इसरो व्यावसायिक सफलता के साथ-साथ नासा की तरह अंतरिक्ष अन्वेषण और शोध पर भी ज्यादा ध्यान दे, जिससे की भारत के साथ साथ दुनिया को भी नई दिशा मिल सके।

 

सौर मंडल

बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम

वर्ष 2022 में भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र खासकर अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल की है। पिछले एक साल में भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र तेजी से बदल रहा है।  पिछले दिनों इसरो ने भारत के पहले निजी रॉकेट ‘विक्रम-एस’ का श्रीहरिकोटा में सफल प्रक्षेपण किया था। एक और अभियान में इसरो ने  हाल में ही पीएसएलवी-सी54 के जरिए ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह- भूटानसैट, पिक्सेल का ‘आनंद’, धुव अंतरिक्ष के दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए के चार एस्ट्रोकास्ट-लॉन्च किए। अक्टूबर महीनें में इसरो ने  ब्रिटिश कंपनी वनवेब के लिए 36 कृत्रिम उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करके एक बड़ी सफलता हासिल की थी।इसरो ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी सफलता हासिल कर लिया है, लेकिन अब समय आ गया है जब इसरो व्यावसायिक सफलता के साथ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की तरह अंतरिक्ष अन्वेषण पर भी ध्यान दे। इसरो को अंतरिक्ष अन्वेषण और शोध के लिए दीर्घकालिक रणनीति बनानी होगी, क्योंकि जैसे-जैसे अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी अंतरिक्ष अन्वेषण बेहद महत्त्वपूर्ण होता जाएगा। इस काम इसके लिए सरकार को इसरो का सालाना बजट भी बढ़ाना पड़ेगा, जो फिलहाल नासा के मुकाबले काफी कम है। भारी विदेशी उपग्रहों को अधिक संख्या में प्रक्षेपित करने के लिए अब हमें पीएसएलवी के साथ-साथ जीएसएलवी रॉकेट का भी उपयोग करना होगा।


पीएसएलवी अपनी सटीकता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, लेकिन ज्यादा भारी उपग्रहों के लिए जीएसएलवी का प्रयोग अब बहुतायत में करना होगा। वैसे तो भारत के पहले सफल चंद्र मिशन और मंगल मिशन के बाद से ही इसरो व्यावसायिक तौर पर काफी सफल रहा है और इसरों के प्रक्षेपण की बेहद कम लागत की वजह से दुनिया भर के कई देश अब इसरो से अपने उपग्रहों की लांचिंग करा रहे हैं। अंतरिक्ष बाजार में भारत के लिए संभावनाएं बढ़ रही है, इसने अमेरिका सहित कई बड़े देशों का एकाधिकार तोड़ा है। पिछले दिनों दुश्मन मिसाइल को हवा में ही नष्ट करनें की क्षमता वाली इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल प्रक्षेपण इस बात का सबूत है कि भारत  बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा तंत्र के विकास में भी बड़ी कामयाबी हासिल कर चुका है।


दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त करने के लिए भारत ने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल बना कर दुनिया के विकसित देशों की नींद उड़ा दी है। एक समय ऐसा भी था जब अमेरिका ने भारत के उपग्रहों को लांच करने से मन कर दिया था। आज स्थिति ये है कि अमेरिका सहित तमाम देश खुद भारत के साथ व्यावसायिक समझौता करने को इच्छुक हैं। अब पूरी दुनिया में सेटेलाइट के माध्यम से टेलीविजन प्रसारण, मौसम की भविष्यवाणी और  का दूरसंचार का क्षेत्र बहुत तेज गति से बढ़ रहा है और चूंकि ये सभी सुविधाएं उपग्रहों के माध्यम से संचालित होती हैं। इसलिए संचार उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करने की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि इस क्षेत्र में चीन, रूस, जापान आदि देश प्रतिस्पर्धा में हैं, लेकिन यह बाजार इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि यह मांग उनके सहारे पूरी नहीं की जा सकती।


ऐसे में व्यावसायिक तौर पर यहां भारत के लिए बहुत संभावनाएं है। कम लागत और सफलता की गारंटी इसरो की सबसे बड़ी ताकत है जिसकी वजह से स्पेस इंडस्ट्री में आने वाला समय भारत के एकाधिकार का होगा। याद करिए कि नवम्बर 2007 में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने कहा था कि वह चंद्रयान-2 प्रोजेक्ट में भारत के साथ काम करते हुए इसरो को लैंडर देगा। जनवरी 2013 में लॉन्चिंग तय थी, लेकिन रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस लैंडर नहीं दे पाई या नहीं दिया। बाद में भारत ने खुद अपना लैंडर-रोवर बनाया। इस बात से यह साफ हो गया कि हमारे वैज्ञानिक किसी के मोहताज नहीं हैं। वे कोई भी मिशन पूरा कर सकते हैं। अब तो अमेरिका भी अपने सैटेलाइट लॉन्चिंग के लिए भारत की लगातार मदद ले रहा है, जो अंतरिक्ष बाजार में भारत की धमक का स्पष्ट संकेत है। वास्तव में नियमित रूप से विदेशी उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण ‘भारत की अंतरिक्ष क्षमता की वैश्विक अभिपुष्टि’ है।  अमेरिका की फ्यूट्रान कॉरपोरेशन की एक शोध रिपोर्ट भी बताती है कि अंतरिक्ष जगत के बड़े देशों के बीच का अंतरराष्ट्रीय सहयोग रणनीतिक तौर पर भी सराहनीय है।


वास्तव में इस क्षेत्र में किसी के साथ सहयोग या भागीदारी सभी पक्षों के लिए लाभदायक स्थिति है। इससे बड़े पैमाने पर लगने वाले संसाधनों का बंटवारा हो जाता है। खासतौर पर इसमें होने वाले भारी खर्च का। यह भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की वाणिज्यिक प्रतिस्पर्धा की श्रेष्ठता का गवाह भी है। भारत जल्दी ही चंद्रमा पर अपना तीसरा मिशन चंद्रयान-3 लॉन्च कर सकता है। चंद्रयान-3; चंद्रयान-2 का उत्तराधिकारी है और यह चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास करेगा। 


इसरो के अनुसार, चंद्रयान-3 से संबंधित टीम का गठन किया जा चुका है और इस मिशन पर सुचारू रूप से कार्य प्रारंभ है। इसरो के अनुसार चंद्रयान-3  का मुख्य उद्देश्य ऐसी खोज करना है जिससे भारत के साथ ही पूरी मानवता को फायदा होगा। इन परीक्षणों और अनुभवों के आधार पर ही भावी चंद्र अभियानों की तैयारी में जरूरी बड़े बदलाव होंगे। ताकि भविष्य के चंद्र अभियानों की नई टेक्नोलॉजी को बनाने और उन्हें तय करने में मदद मिले। मिशन के मुख्य उद्देश्यों में चंद्रमा पर पानी की मात्रा का अनुमान लगाना, उसके जमीन, उसमें मौजूद खनिजों एवं रसायनों तथा उनके वितरण का अध्ययन करना, उसकी भूकंपीय गतिविधियों का अध्ययन और चंद्रमा के बाहरी वातावरण की ताप-भौतिकी गुणों का विश्लेषण है।



कुल मिलाकर चंद्रयान-3 मिशन भारत के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है साथ ही यह मिशन भविष्य में अंतरिक्ष शोध की नई संभावनाओं को भी जन्म देगा। भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में नई सफलताएं हासिल कर विकास को अधिक गति दे सकता है। देश में गरीबी दूर करने और विकसित भारत के सपने को पूरा करने में इसरो काफी मददगार साबित हो सकता है।  अब समय आ गया है जब इसरो व्यावसायिक सफलता के साथ-साथ नासा की तरह अंतरिक्ष अन्वेषण और शोध पर भी ज्यादा ध्यान दे, जिससे की भारत के साथ साथ दुनिया को भी नई दिशा मिल सके।

मंगलवार, 3 जनवरी 2023

फिजियो थेरेपी पंजाब दाहिने कंधे के दर्द का इलाजघर दाहिने कंधे के दर्द का इलाज Search... दाहिने कंधे के दर्द का इलाज जोड़ों के दर्द से कंधों के दर्द में लोग आम हो गए हैं। यह पुरुष और महिलाएं दोनों प्रभावित कर सकते हैं। अक्सर अगर दर्द बिगड़ जाता है, तो यह आकर्षण को प्रभावित करता है और रिश्ते में दर्द करने वाले की निगाहें कम हो जाती हैं। यदि दाहिने कंधे के दर्द का इलाज न किया जाए तो गंभीर लक्षण हो सकते हैं। दाहिने हाथ के कंधे के दर्द के लिए झिल्ली चिकित्सा की तलाश करने से दर्द के मूल कारण का पता लगाया जा सकता है। आगे कौन से उपचार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कंधे के दर्द की कई स्थितियों में कण्डरा, होती मांसपेशियां, उपास्थि, स्नायुबंधन और तंत्रिकाओं के साथ कई जोड़ों से जुड़े होते हैं। कंधे के ब्लेड, माथे, ऊपरी हाथ और हाथ के दाहिने हिस्से के आस-पास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकते हैं। शीघ्र उपचार करने से दर्द से राहत पाने की उच्च संभावना में मदद मिलती है, और आप पहले की तरह सामान्य गतिविधियों में वापस आ सकते हैं। दायें कंधे में दर्द क्यों होता है दाहिने कंधे में दर्द का कारण ऊतक या हड्डी संबंध की जोखिम का निर्धारण करता है, जिससे दर्द होता है। आपको अपना कंधा हिलाने में दर्द महसूस होगा, या तब भी जब आप स्थिर होंग। दर्द अस्थायी हो सकता है, या यह लंबे समय तक हो सकता है। दाहिने कंधे के दर्द के परामर्श के लिए अपने चक्करदार डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। दाहिने कंधे में दर्द के सामान्य कारण इस प्रकार हैं: कंधे के जोड़ में चोट कंधे का गठिया शोफ कंद्राष्टिक कंधे बर्साइटिस सेंटीमेंट बिंदु कंधे का फ्रैक्चर जमे हुए कंधे कंधे की रूपरेखा लैब्रम के आंसू दाहिने कंधे में दर्द के लक्षण एक बार जब विशेषज्ञ दाहिने कंधे के दर्द के लक्षण और लक्षण महसूस करते हैं, तो स्थिति खराब होने से पहले आपको दर्द प्रबंधन से परामर्श करने की आवश्यकता होती है। दाहिने कंधे में दर्द के साथ आने वाले लक्षण हैं: कंधे, पीठ और गर्दन के आसपास और आसपास शिथिलता से गंभीर दर्द चलने में मुश्किल होना कंधे के जोड़ में सूजन हाथ या हाथ की कमजोरी या सुन्नता कंधे की विकृति दैनिक गतिविधियां करने में असमर्थ दाएं कंधे के दर्द का निदान किसी भी प्रक्रिया को शुरू करने से पहले, दाहिने कंधे के दर्द का निदान कंधे के दर्द के लिए सबसे अच्छा इलाज निर्धारित करने में मदद करेगा। आपका डॉक्टर आपको एक्स-रे, एमआरआई स्कैन, सीटी स्कैन और इलेक्ट्रोमोग्राफी (ईएमजी) जैसे नामांकनों की सलाह देगा। अपने चिकित्सक के साथ अपने चिकित्सा इतिहास (यदि कोई हो) पर चर्चा करें। दाहिने कंधे के दर्द का इलाज अधिकांश दाएं कंधे के दर्द के उपचार गैर-सर्जिकल सर्जरी के माध्यम से उच्च सफलता प्राप्त करते हैं। पुनर्योजी चिकित्सा - स्टेम सेल थेरेपी एक 100% गैर-सर्जिकल प्रक्रिया है जो सूजे हुए कंदरा या स्नायुबंधन के लिए उपचार एजेंट के रूप में कार्य करती है। यह आपके शरीर से स्टेम सेल का उपयोग करके कंधे के हर तरह के ऊतकों की शिथिलता में मदद करता है। नर्व ब्लॉक्स - नर्व ब्लॉक्स उपचार नसों या तंत्रिका जोड़ों में नर्व ब्लॉक इंजेक्शन का उपयोग करके इसे सबसे प्रभावी और सुरक्षित उपचार है। यह दर्द को रोकने में मदद करता है, सूजन को कम करता है और तनाव से राहत देता है। लोकल एनेस्थीसिया के साथ नर्व ब्लॉक जंप किए जाते हैं। हाइड्रोडिलेटेशन - फ्रोजन शोल्डर, अकडन और कंधे के जोड़ों के दर्द के लिए हाइड्रोडिलेटेशन उपचार की सलाह दी जाती है। स्थान का पता लगाने के लिए एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड की मदद से एक सुई को कंधे के जोड़ में चढ़ा जाता है। कॉर्टिकोस्टेरॉयड के इंजेक्शन से दर्द से राहत मिलती है, और कठोर पानी भी दिया जाता है। व्यायाम और शारीरिक चिकित्सा - यह दर्द को कम करने का एक सुविचारित और प्राकृतिक तरीका है। मुख्य लक्ष्य को अधिकतम करना, नोटिस बढ़ाना और असुविधा को कम करना है। माया तकनीक और स्ट्रेच मांसपेशियों को आराम देने में मदद करते हैं। ड्रग्स - दर्दनिवारक और गैर-स्टेरॉयड एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (एनएसए कार्य) जैसे दवाएं प्रबंधन प्रबंधन द्वारा सही कंधे के दर्द को कम करने के लिए निर्धारित किए जाते हैं। एलिविएट पेन क्लिनिक में, आपकोदाहिने कंधे के दर्द के इलाज के लिए सबसे अच्छा तरीका मिलेगा । हमारा ध्यान गैर-सर्जिकल उपचारों के माध्यम से सीधे कंधे से जुड़े सभी प्रकार के दर्द को ठीक करने पर है। हमारे पास कंधे के दर्द के कई सहयात्री बिना सर्जरी के ठीक करने का एक उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड है। अधिक जानकारी के लिए, दाहिने कंधे के दर्द के इलाज के लिए हमारे उच्च योग्य डॉक्टर से संपर्क करें । फिजियो थेरेपी पंजाब

 

 फिजियो थेरेपी पंजाब

दाहिने कंधे के दर्द का इलाजघर  दाहिने कंधे के दर्द का इलाज

Search...

दाहिने कंधे के दर्द का इलाज

जोड़ों के दर्द से कंधों के दर्द में लोग आम हो गए हैं। यह पुरुष और महिलाएं दोनों प्रभावित कर सकते हैं। अक्सर अगर दर्द बिगड़ जाता है, तो यह आकर्षण को प्रभावित करता है और रिश्ते में दर्द करने वाले की निगाहें कम हो जाती हैं। यदि दाहिने कंधे के दर्द का इलाज न किया जाए तो गंभीर लक्षण हो सकते हैं। दाहिने हाथ के कंधे के दर्द के लिए झिल्ली चिकित्सा की तलाश करने से दर्द के मूल कारण का पता लगाया जा सकता है। आगे कौन से उपचार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


कंधे के दर्द की कई स्थितियों में कण्डरा, होती मांसपेशियां, उपास्थि, स्नायुबंधन और तंत्रिकाओं के साथ कई जोड़ों से जुड़े होते हैं। कंधे के ब्लेड, माथे, ऊपरी हाथ और हाथ के दाहिने हिस्से के आस-पास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकते हैं। शीघ्र उपचार करने से दर्द से राहत पाने की उच्च संभावना में मदद मिलती है, और आप पहले की तरह सामान्य गतिविधियों में वापस आ सकते हैं।

दायें कंधे में दर्द क्यों होता है

दाहिने कंधे में दर्द का कारण ऊतक या हड्डी संबंध की जोखिम का निर्धारण करता है, जिससे दर्द होता है। आपको अपना कंधा हिलाने में दर्द महसूस होगा, या तब भी जब आप स्थिर होंग। दर्द अस्थायी हो सकता है, या यह लंबे समय तक हो सकता है। दाहिने कंधे के दर्द के परामर्श के लिए अपने चक्करदार डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। दाहिने कंधे में दर्द के सामान्य कारण इस प्रकार हैं:


कंधे के जोड़ में चोट

कंधे का गठिया

शोफ कंद्राष्टिक

कंधे बर्साइटिस

सेंटीमेंट बिंदु

कंधे का फ्रैक्चर

जमे हुए कंधे

कंधे की रूपरेखा

लैब्रम के आंसू

दाहिने कंधे में दर्द के लक्षण

एक बार जब विशेषज्ञ दाहिने कंधे के दर्द के लक्षण और लक्षण महसूस करते हैं, तो स्थिति खराब होने से पहले आपको दर्द प्रबंधन से परामर्श करने की आवश्यकता होती है। दाहिने कंधे में दर्द के साथ आने वाले लक्षण हैं:


कंधे, पीठ और गर्दन के आसपास और आसपास शिथिलता से गंभीर दर्द

चलने में मुश्किल होना

कंधे के जोड़ में सूजन

हाथ या हाथ की कमजोरी या सुन्नता

कंधे की विकृति

दैनिक गतिविधियां करने में असमर्थ

दाएं कंधे के दर्द का निदान

किसी भी प्रक्रिया को शुरू करने से पहले, दाहिने कंधे के दर्द का निदान कंधे के दर्द के लिए सबसे अच्छा इलाज निर्धारित करने में मदद करेगा। आपका डॉक्टर आपको एक्स-रे, एमआरआई स्कैन, सीटी स्कैन और इलेक्ट्रोमोग्राफी (ईएमजी) जैसे नामांकनों की सलाह देगा। अपने चिकित्सक के साथ अपने चिकित्सा इतिहास (यदि कोई हो) पर चर्चा करें।


दाहिने कंधे के दर्द का इलाज

अधिकांश दाएं कंधे के दर्द के उपचार गैर-सर्जिकल सर्जरी के माध्यम से उच्च सफलता प्राप्त करते हैं।


पुनर्योजी चिकित्सा - स्टेम सेल थेरेपी एक 100% गैर-सर्जिकल प्रक्रिया है जो सूजे हुए कंदरा या स्नायुबंधन के लिए उपचार एजेंट के रूप में कार्य करती है। यह आपके शरीर से स्टेम सेल का उपयोग करके कंधे के हर तरह के ऊतकों की शिथिलता में मदद करता है।

नर्व ब्लॉक्स - नर्व ब्लॉक्स उपचार नसों या तंत्रिका जोड़ों में नर्व ब्लॉक इंजेक्शन का उपयोग करके इसे सबसे प्रभावी और सुरक्षित उपचार है। यह दर्द को रोकने में मदद करता है, सूजन को कम करता है और तनाव से राहत देता है। लोकल एनेस्थीसिया के साथ नर्व ब्लॉक जंप किए जाते हैं।

हाइड्रोडिलेटेशन - फ्रोजन शोल्डर, अकडन और कंधे के जोड़ों के दर्द के लिए हाइड्रोडिलेटेशन उपचार की सलाह दी जाती है। स्थान का पता लगाने के लिए एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड की मदद से एक सुई को कंधे के जोड़ में चढ़ा जाता है। कॉर्टिकोस्टेरॉयड के इंजेक्शन से दर्द से राहत मिलती है, और कठोर पानी भी दिया जाता है।

व्यायाम और शारीरिक चिकित्सा - यह दर्द को कम करने का एक सुविचारित और प्राकृतिक तरीका है। मुख्य लक्ष्य को अधिकतम करना, नोटिस बढ़ाना और असुविधा को कम करना है। माया तकनीक और स्ट्रेच मांसपेशियों को आराम देने में मदद करते हैं।

ड्रग्स - दर्दनिवारक और गैर-स्टेरॉयड एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (एनएसए कार्य) जैसे दवाएं प्रबंधन प्रबंधन द्वारा सही कंधे के दर्द को कम करने के लिए निर्धारित किए जाते हैं।

एलिविएट पेन क्लिनिक में, आपकोदाहिने कंधे के दर्द के इलाज के लिए सबसे अच्छा तरीका मिलेगा । हमारा ध्यान गैर-सर्जिकल उपचारों के माध्यम से सीधे कंधे से जुड़े सभी प्रकार के दर्द को ठीक करने पर है। हमारे पास कंधे के दर्द के कई सहयात्री बिना सर्जरी के ठीक करने का एक उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड है।


अधिक जानकारी के लिए, दाहिने कंधे के दर्द के इलाज के लिए हमारे उच्च योग्य डॉक्टर से संपर्क करें ।

फिजियो थेरेपी पंजाब

बलुवाना न्यूज पंजाब Fixed Deposit Rates: देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. बैंक नये साल पर अपने करोड़ों खाताधारकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम और सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है.यह नई दरें 1 जनवरी, 2023 से ही लागू हो चुकी है. इसके अलावा देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों को बल्क एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 7.11 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसके अलावा पीएनबी (PNB) ने अपने सेविंग अकाउंट की भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. आइए जानते हैं किस बैंक पर ग्राहकों को कितना ब्याज दर मिल रहा है. PNB की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिल रहा इतना ब्याज दर- बैंक ने अपने करोड़ के कम की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. ऐसे में अब ग्राहकों को अधिकतम 6.75 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 4.00 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में- 7 से 14 दिन की एफडी-3.50 फीसदी 15 से 45 दिन की एफडी-3.50 फीसदी 46 से 179 दिन की एफडी- 4.50 फीसदी 180 से 270 दिन की एफडी-5.50 फीसदी 271 से 1 साल तक की एफडी-5.50 फीसदी 1 साल की एफडी-6.75 फीसदी 1 साल से 665 दिन तक की एफडी-6.75 फीसदी 666 दिन की एफडी-7.25 फीसदी 667 दिन से 2 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी 2 से 3 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी 3 से 10 साल तक की एफडी-6.50 फीसदी PNB ने सेविंग खाते पर भी बढ़ाया ब्याज दर- पंजाब नेशनल बैंक अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो चुका है. बैंक अपने 10 लाख से कम के सेविंग खाते पर 2.70 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 10 लाख से 100 करोड़ तक की एफडी पर 2.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 100 करोड़ रुपये से अधिक डिपॉजिट पर के सेविंग खाते में पीएनबी ग्राहकों को 3.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ICICI बैंक ने बल्क FD में किया इजाफा- देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने भी नये साल पर ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया है. बैंक ने अपनी बल्क एफडी पर बढ़ोतरी का फैसला किया है और नई दरें 2 जनवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. बैंक 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि की एफडी के बारे में- 7 से 29 दिन की एफडी-4.50 फीसदी 30 से 45 दिन की एफडी-5.25 फीसदी 46 से 60 दिन की एफडी-5.50 फीसदी 61 से 90 दिन की एफडी-5.75 फीसदी 91 से 184 दिन की एफडी-6.25 फीसदी 185 से 270 दिन की एफडी-6.50 फीसदी 271 से 1 साल से कम की एफडी-6.65 फीसदी 1 साल से 15 महीने की एफडी-7.10 फीसदी 15 महीने से 2 साल तक की एफडी-7.15 फीसदी 2 साल से 3 साल तक की एफडी- 7.00 फीसदी 3 साल से 10 साल तक की एफडी- 6.75 फीसदी पिछले साल RBI ने कई बार बढ़ाया रेपो रेट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. पिछले साल मई से लेकर दिसंबर के महीने में रेपो रेट 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है.रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार कई बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स, सेविंग खाते और लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब इस लिस्ट में दो और बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का नाम भी शामिल हो गया है.

  

 बलुवाना न्यूज पंजाब

Fixed Deposit Rates: देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. बैंक नये साल पर अपने करोड़ों खाताधारकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम और सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है.यह नई दरें 1 जनवरी, 2023 से ही लागू हो चुकी है. इसके अलावा देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों को बल्क एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 7.11 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसके अलावा पीएनबी (PNB) ने अपने सेविंग अकाउंट की भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. आइए जानते हैं किस बैंक पर ग्राहकों को कितना ब्याज दर मिल रहा है.

PNB की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिल रहा इतना ब्याज दर-

बैंक ने अपने करोड़ के कम की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. ऐसे में अब ग्राहकों को अधिकतम 6.75 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 4.00 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में-

7 से 14 दिन की एफडी-3.50 फीसदी

15 से 45 दिन की एफडी-3.50 फीसदी

46 से 179 दिन की एफडी- 4.50 फीसदी

180 से 270 दिन की एफडी-5.50 फीसदी

271 से 1 साल तक की एफडी-5.50 फीसदी

1 साल की एफडी-6.75 फीसदी

1 साल से 665 दिन तक की एफडी-6.75 फीसदी

666 दिन की एफडी-7.25 फीसदी

667 दिन से 2 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी

2 से 3 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी

3 से 10 साल तक की एफडी-6.50 फीसदी

PNB ने सेविंग खाते पर भी बढ़ाया ब्याज दर-


पंजाब नेशनल बैंक अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो चुका है. बैंक अपने 10 लाख से कम के सेविंग खाते पर 2.70 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 10 लाख से 100 करोड़ तक की एफडी पर 2.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 100 करोड़ रुपये से अधिक डिपॉजिट पर के सेविंग खाते में पीएनबी ग्राहकों को 3.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

ICICI बैंक ने बल्क FD में किया इजाफा-

देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने भी नये साल पर ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया है. बैंक ने अपनी बल्क एफडी पर बढ़ोतरी का फैसला किया है और नई दरें 2 जनवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. बैंक 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि की एफडी के बारे में-


7 से 29 दिन की एफडी-4.50 फीसदी

30 से 45 दिन की एफडी-5.25 फीसदी

46 से 60 दिन की एफडी-5.50 फीसदी

61 से 90 दिन की एफडी-5.75 फीसदी

91 से 184 दिन की एफडी-6.25 फीसदी

185 से 270 दिन की एफडी-6.50 फीसदी

271 से 1 साल से कम की एफडी-6.65 फीसदी

1 साल से 15 महीने की एफडी-7.10 फीसदी

15 महीने से 2 साल तक की एफडी-7.15 फीसदी

2 साल से 3 साल तक की एफडी- 7.00 फीसदी

3 साल से 10 साल तक की एफडी- 6.75 फीसदी

पिछले साल RBI ने कई बार बढ़ाया रेपो रेट


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. पिछले साल मई से लेकर दिसंबर के महीने में रेपो रेट 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है.रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार कई बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स, सेविंग खाते और लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब इस लिस्ट में दो और बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का नाम भी शामिल हो गया है.

सोमवार, 2 जनवरी 2023

baluwana news punjabSSP Bhupinder Singh reviewed the security arrangements in the court complexAbohar, January 02 (Baluvana News Punjab): Fazilka SSP Bhupendra Singh, DSP Abohar Sukhwinder Singh Bar.

 

बलुवाना न्यूज पंजाब

एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने कोर्ट कम्पलैक्स में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया

अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपेंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के आरोप सुपरवाइजर गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस ने आज कोर्ट पार्टी कम्पलैक्स व एसडीएम कार्यालय में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, महासचिव लखबीर सिंह सिद्धू, एडवोकेट हरजिंद्र सिंह राणा ने एसएसपी के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विचार किया। इस एकल पर एडवोकेटप्रीत हर सिंह, एडवोकेट देसराज कम्बोज, एडवोकेट आनंद गुप्ता, गोकल मिढ़ा, अमनदीप भुंबला, आर.एस. चार, काशी राम, जयदयाल कांटीवाल, राज कुमार कन्या, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, संदीप जेपी, संदीप ठठई, मुकेश कुमार अर एल, सुरिंद्र सिंह अधिकार, विनोद कुमार बेरी, विनोद कुमार मेहता, हीखदेव सिंह धारीवाल, अमृतपाल तिन्ना, विक्रमाडारा , नई अमित पूनिया, अंगी, कंवर सैन आदि मौजूद थे।फोटो:1, एसएसपी से एसएसपी ने कोर्ट की समीक्षा जारी की और एसएसपी 

भूपिंद्र सेवना बहाववाला पुलिस ने कार चालक को 7 किलो चूरा पोस्ट किया।

अबोहर, 02 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के दबजी रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिचंद्र सिंह के मामले में एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी हरिविंद्र सिंह बराड़ा ने जिले को सक्रिय सामाजिक अधिकार के खिलाफ अभियान चलाया पर गए अपने राय का पालन करते हुए थाना बहाववाला के आस-पास बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई हीशपाल सिंह ने राजपुरा बैरियर पर नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक कार दी गई थी। शक के आधार पर कार को रोककर तलाशी ली तो कार में से 7 किलो का चूरा पोस्ट बरामद हुआ। पकड़े गए घोटाले की पहचान जगसीर सिंह बिल्कुल जग्गावासी 16 केएसडी अलीपुर सादुलशहर जिलानगर गंगा राजस्थान के रूप में हुई। सेंस के खिलाफ थाना में बहाववाला मामला दर्ज किया गया। सेंस को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

फोटो: 2, पुलिस पार्टी का चुनाव।

नशे के तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा : एसएसपी भूपिंद्र सिंह

राजपुरा बैरियर, मिसिंगल बैरियर, बकाना नाका पर किए गए हैं सुरक्षा की सख्त व्यवस्था

अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): मध्यप्रदेश भगवंत सिंह मान व पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव द्वारा पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए वापस जाने का कदम। उनके निर्देशों का पालन करते हुए एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस पार्टी राजस्थान बैरियर, राजपुरा बैरियर, गुमजालव, बकैनवाला व सीतो राजस्थान बार्ड पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। आने-जाने महत्वपूर्ण कड़ी की जांच की जा रही है इस दौरान कई लोग धूम्रपान करते हुए तस्कर सीख रहे हैं। उनका कहना था कि पाकिस्तान की तरफ जाने वाले नशे और ड्रग्स के पैसे पर भी पुलिस पकड़ में सफलता हासिल कर लेती है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा। पुलिस द्वारा कड़ी नाकाबंदी जारी है।

फोटो:3, दें जानकारी एसएसपी भूपिचंद्र  


रैन बसेरे में कोई भी रूक सकता है : 

रेन बसेरे में सुविधाओं का पुख्ता प्रबंधन

अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर निगम के मेयर विमल ठठई व डिप्टी मेयर गणपत राम ने आज प्रॉक्सी बुलाकर प्रैस को बताया कि अबोहर में दिए गए रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति अटैचमेंट कर सकता है। इस रैनबसरे में हॉट वॉल्टर, साइट, टाइलैट आदि का प्रबंधन किया जाता है। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है।


उन्होंने कहा कि विज्ञापन वाले यहां रूक सकते हैं। श्री ठठई ने कहा कि उन्होंने बेचने वालों को भी यहां रूकने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने खुद ही मना कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई है, जिन्हें जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

फोटो: 4, जानकारी दें विमल ठठई, रैन बसेरा व चश्मा। ह।।

लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा : थाना चार्ज गुरमीत सिंह

-एक घटना को पूछताछ के लिए दस्तावेजों में, जांच जारी

अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के चार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं की पहचान करने के लिए स्थायी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक सन्दर्भ में लिया गया है। टो पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब 5.30 बजे दलाल दलाल मंगल सिंह सूरज पूर्ण सिंह अपनी पत्नी सर्बजीत कौर के साथ गए थे कि आचालक तीन युवकों ने उन पर तलवार से किए वार उनकी पत्नी की बालियां खोली हो गईं। नगर थाना का आरोप गुरमीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों के बाहर कैमरा जरूर चमकाएंगे ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।

फोटो:5, पीड़ित व पुलिस पार्टी।बार एसोसिएशन में सुख-शांति हेतू सुखमनी साहिब का पाठ विवरण

अबोहर, 02 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): लोक बार एसोसिएशन के प्रमुख लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री एलेक्जेंडर कपूर, ज्यांत सैक्ट्री लखबीर सिंह संधू, कैशियर जतिंद्र भोबरिया द्वारा नववर्ष के उप लक्ष्य में व सुखशांति के लिए बार रूम में सुखमनी साहिब का पाठ दिया गया। इस पर जज महिला कोर्ट अर्चना कम्बोज, जज अनीश गोयल, जज राजन अनेजा, जज प्रीतम जस कौर, जज रूबीना जोसन, जज लखबीर सिंह, जज अर्जुन सिंह संधू विशेष रूप से। इस अवसर पर अनुबंधकर्ता ने भी प्रबंधन किया। सभी जजों और लोहों ने ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, पूर्व प्रधान आर.एस.चार, पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल, नरेंद्र गर्ग, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, गोकलचंद मिढा, राकेश भठेजा, हरजिंद्र सिंह राणा, प्रिंस मिथुन राहुल छाबड़ा, नया पूनिया , गौरीशंकर माकड़, अरण मुंजाल, रमेश शर्मा, जसबीर सिंह ,

फोटो:6, महाराज की सवारी ले गए, लोवर ग्रहण ग्रहण करते हुए जज व एडवोकेट।

फाजिल्का बार एसोसिएशन के प्रमुख गुलशन महरोक अबोहर पहुंचे

अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज चैनल): जिला फाजिल्का बार एसोसिएशन के प्रधान गुलशन महरोक व उपप्रधान दीपक कटारिया, पूर्व प्रधान प्रवीण धंजू आज बार एसोसिएशन अबोहर पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान वह बार एसोसिएशन द्वारा पाठ में शामिल हुए और आशीर्वाद के लिए गए। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रमुख लखविंद्र सिंह सिद्धू, सक्ट्री एलेक्जेंडर कपूर, ज्यांत सैक्ट्री लखबीर सिंह संधू, कैशियर जतिंद्र भोबरिया को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। उनके साथ एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट देसराज कम्बोज, नरेश कम्बोज, न्यू वाट्स, नरेंद्र कम्बोज, गोपाल कम्बोज और अन्य वकील भी मौजूद थे।

फोटो:7, मुख्य गुलशन महरोक का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन के सदस्य। 

जतिंद्र सिंह जाखड़ का फाइनल अरदास 4 को किलियांवाली में

अबोहर, 02 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): गांव किलियांवाली के रहने वाले शैलेंद्र सिंह जाखड़ के ताया जतिंद्र सिंह जाखड़ का निधन 23 दिसंबर को हो गया था। उनकी आत्मिक शांति से भोग एवं अंतिम अरदास 4 जनवरी बुधवार को 12.00 बजे से 1.00 बजे तक जाखड़ हवेली गांव किलियांवाली में होगी।

फोटो :8, स्व. जतिचंद्र सिंह जाखड़।


क्राइम रिपोर्टर


बलुवाना न्यूज पंजाब अबोहर


क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)


हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की #उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति! 🙏 हीराबेन Hirabaa #Hiraba #HirabenModi #PM #Modi #Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीराबेन से काफी भावनात्मक रिश्ता रहा है। प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कारण मोदी की काफी व्यस्तता रहा करती है मगर इसके बावजूद वे बीच-बीच में समय निकालकर अपनी मां से मिलने जरूर जाया करते रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और इस दौरान भी वे हमेशा अपनी मां से मिलने जाते रहे। प्रधानमंत्री को हमेशा इस बात का एहसास रहा कि मां ने कितनी मुसीबतों से लड़कर उनका लालन-पालन किया है। 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद #पीएम मोदी ने 2015 में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी फेसबुक मुख्यालय भी पहुंचे थे। फेसबुक मुख्यालय में मार्क जुकरबर्ग की मौजूदगी में टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इस दौरान अपनी मां को याद करते हुए मोदी काफी भावुक हो गए थे। मां के संघर्ष को याद करते हुए पीएम मोदी ने रोते हुए बताया था कि परिवार का लालन-पालन करने के लिए #मां #हीराबेन ने पड़ोसी घरों में #बर्तन तक #मांजे थे। मोदी के इस बयान से समझा जा सकता है कि उनकी मां की कितनी #संघर्षपूर्ण जिंदगी रही है। #प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी_की_मां_हीराबेन जुकरबर्ग के सवाल पर #आंखों से निकले #आंसू 2015 में फेसबुक मुख्यालय में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान #फेसबुक के संस्थापक मार्क #जुकरबर्ग ने #प्रधानमंत्री #मोदी से सवाल किया था कि उन्हें इतनी बुलंदी तक पहुंचाने में उनकी मां का क्या योगदान रहा है? इस सवाल के जवाब में मां का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की आवाज भर्रा गई थी। प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि मेरे पिताजी नहीं हैं और मैंने बचपन में चाय तक बेची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी_की_मां_हीराबेन पीएम मोदी का कहना था कि #पिताजी के #निधन के बाद परिवार के पालन पोषण और सभी का पेट भरने के लिए मां पड़ोस के घरों में जाकर बर्तन धोने के साथ पानी भरने का काम करती थी। बड़ा परिवार होने के कारण मां ने काफी संघर्ष के बाद सबका लालन-पालन किया। मां के संघर्षों को याद करते हुए मोदी इतने ज्यादा भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। जीवन में मां की भूमिका महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी के जीवन में दो लोगों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक अध्यापक और दूसरी मां की। मेरे जीवन को बनाने में मां और बाप का बहुत बड़ा योगदान है। मेरा ताल्लुक काफी गरीब परिवार से रहा है और सभी को इस बात की जानकारी है कि मैं स्टेशन पर चाय बेचा करता था। कोई कल्पना नहीं कर सकता कि दुनिया के इतने बड़े लोकतंत्र ने मुझे नेता के रूप में स्वीकार किया। मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं देश की सवा अरब जनता को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे ऐसे व्यक्ति को अपना बनाते हुए इतने बड़े पद पर पहुंचा दिया। मां की प्रेरणा से सही रास्ते पर चलने की ताकत पीएम मोदी का कहना था कि मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं है मगर टीवी पर समाचारों को सुनकर उन्हें इस बात की पूरी जानकारी रहती है कि पूरी दुनिया में क्या चल रहा है। इतनी ज्यादा उम्र हो जाने के बावजूद वे अपने सारे काम खुद करने में सक्षम हैं। उनका कहना था कि कोई भी मां यह नहीं चाहती कि उसका बेटा कुछ बन जाए बल्कि उसकी इच्छा होती है कि उसका बेटा कैसा बने। मां की यही सोच बहुत बड़ा फर्क पैदा करती है। मां की प्रेरणा और आशीर्वाद से हमें सही रास्ते पर चलने की शक्ति हासिल होती है। इसलिए सभी माताओं को शत शत वंदन किया जाना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इधर पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर उनके भाई के घर पर पहुंच चुके है जहां से अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मां की अर्थी को कंधा दिया और शव वाहन तक पहुंचाया। खुद मोदी भी उसी गाड़ी में बैठे है। बाल वनिता महिला आश्रम माँ से बड़ा कोई शब्द नही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन जी का निधन बेहद दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। #ॐ #शान्ति आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पूज्यनीय माता जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। मैं प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति!आदरणीय प्रधानमंत्री जी, ॐ शांति! #विनम्र_श्रंद्धाजलि Narendra Modi Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Narendra Modi, being taken for last rites in Gandhinagar, Gujarat. #HeerabenModi #Gandhinagar #NarendraModi #Mother #Heeraba इधर जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अंतिम संस्कार के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम #संस्कार के बाद अपने सभी तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में अहम प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे। #Vnita राधे राधे शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम #कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें #जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। #वनिता_कासनियां_पंजाब #राष्ट्र_माँ_को_भावपूर्ण_श्रद्धांजलि माँ ♥️ तो माँ होती है प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली, बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था ॐ शांति ॐ #PMModiji #NarenderModi #OPDhankhad #MLKhattar #BJP4Haryana #BJP4IND #BJPGovt #challenge #PicoftheDay जैसे ही प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी देहावसान की खबर लगी... लगा कि आज तो उनका पार्थिव शरीर कहीं अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा..... फिर जैसा अन्य राजनेताओं के परिवार जन की मृत्यु में होती है, राजसी तरीके से अंतिम संस्कार होगा...पूरा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सियासी हो जाएगा।लेकिन, ऐसा सोचते सोचते टेलीविज़न ऑन किया, तो देखा मोदीजी और उनके भाई पंकज भाई मोदी सहित परिवार जन तो माँ के पार्थिव शरीर को बिल्कुल सामान्य तरीके से लेकर... श्मशान पंहुच चुके हैं। मतलब ऐसी सादगी तो मध्यम आम लोगों के परिवारों में भी नहीं दीखती। चित्र देखकर विश्वास नहीं होता कि विश्व के इतने बड़े नेता अपनी माँ को सामान्य बाँस और घास की अर्थी को कंधा देकर चल रहे हैं, जैसे कोई मोहल्ले या कॉलोनी में शांत हो गया हो।वाकई भूतो न भविष्यति- ये सब मोदीजी की इच्छा से ही हुआ है। #राष्ट्र_माँ_को_ #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि माँ ♥️ तो माँ होती है प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏 ॐ शांति ॐ baluwana news punjab Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben passed aw Prime Minister Narendra Modi's mother passed away today at the age of 100. She was admitted to the hospital for the last few days where she was undergoing treatment.ay

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की #उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi  जी की माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

ॐ शांति! 🙏

 हीराबेन Hirabaa #Hiraba #HirabenModi

#PM #Modi #Mother 

Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीराबेन से काफी भावनात्मक रिश्ता रहा है।



प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कारण मोदी की काफी व्यस्तता रहा करती है मगर इसके बावजूद वे बीच-बीच में समय निकालकर अपनी मां से मिलने जरूर जाया करते रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और इस दौरान भी वे हमेशा अपनी मां से मिलने जाते रहे। प्रधानमंत्री को हमेशा इस बात का एहसास रहा कि मां ने कितनी मुसीबतों से लड़कर उनका लालन-पालन किया है।

2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद #पीएम मोदी ने 2015 में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी फेसबुक मुख्यालय भी पहुंचे थे। फेसबुक मुख्यालय में मार्क जुकरबर्ग की मौजूदगी में टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इस दौरान अपनी मां को याद करते हुए मोदी काफी भावुक हो गए थे। मां के संघर्ष को याद करते हुए पीएम मोदी ने रोते हुए बताया था कि परिवार का लालन-पालन करने के लिए #मां #हीराबेन ने पड़ोसी घरों में #बर्तन तक #मांजे थे। मोदी के इस बयान से समझा जा सकता है कि उनकी मां की कितनी #संघर्षपूर्ण जिंदगी रही है।

#प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी_की_मां_हीराबेन 

जुकरबर्ग के सवाल पर #आंखों से निकले #आंसू

2015 में फेसबुक मुख्यालय में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान #फेसबुक के संस्थापक मार्क #जुकरबर्ग ने #प्रधानमंत्री #मोदी से सवाल किया था कि उन्हें इतनी बुलंदी तक पहुंचाने में उनकी मां का क्या योगदान रहा है? इस सवाल के जवाब में मां का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की आवाज भर्रा गई थी। प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि मेरे पिताजी नहीं हैं और मैंने बचपन में चाय तक बेची है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी_की_मां_हीराबेन 

पीएम मोदी का कहना था कि #पिताजी के #निधन के बाद परिवार के पालन पोषण और सभी का पेट भरने के लिए मां पड़ोस के घरों में जाकर बर्तन धोने के साथ पानी भरने का काम करती थी। बड़ा परिवार होने के कारण मां ने काफी संघर्ष के बाद सबका लालन-पालन किया। मां के संघर्षों को याद करते हुए मोदी इतने ज्यादा भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।

जीवन में मां की भूमिका महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी के जीवन में दो लोगों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक अध्यापक और दूसरी मां की। मेरे जीवन को बनाने में मां और बाप का बहुत बड़ा योगदान है। मेरा ताल्लुक काफी गरीब परिवार से रहा है और सभी को इस बात की जानकारी है कि मैं स्टेशन पर चाय बेचा करता था।

कोई कल्पना नहीं कर सकता कि दुनिया के इतने बड़े लोकतंत्र ने मुझे नेता के रूप में स्वीकार किया। मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं देश की सवा अरब जनता को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे ऐसे व्यक्ति को अपना बनाते हुए इतने बड़े पद पर पहुंचा दिया।

मां की प्रेरणा से सही रास्ते पर चलने की ताकत

पीएम मोदी का कहना था कि मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं है मगर टीवी पर समाचारों को सुनकर उन्हें इस बात की पूरी जानकारी रहती है कि पूरी दुनिया में क्या चल रहा है। इतनी ज्यादा उम्र हो जाने के बावजूद वे अपने सारे काम खुद करने में सक्षम हैं।

उनका कहना था कि कोई भी मां यह नहीं चाहती कि उसका बेटा कुछ बन जाए बल्कि उसकी इच्छा होती है कि उसका बेटा कैसा बने। मां की यही सोच बहुत बड़ा फर्क पैदा करती है। मां की प्रेरणा और आशीर्वाद से हमें सही रास्ते पर चलने की शक्ति हासिल होती है। इसलिए सभी माताओं को शत शत वंदन किया जाना चाहिए


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

इधर पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर उनके भाई के घर पर पहुंच चुके है जहां से अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मां की अर्थी को कंधा दिया और शव वाहन तक पहुंचाया। खुद मोदी भी उसी गाड़ी में बैठे है।


बाल वनिता महिला आश्रम 

माँ से बड़ा कोई शब्द नही है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन जी का निधन बेहद दुःखद है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।


#ॐ #शान्ति


आदरणीय प्रधानमंत्री जी,


पूज्यनीय माता जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। मैं प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।


ॐ शांति!आदरणीय प्रधानमंत्री जी,


ॐ शांति!

#विनम्र_श्रंद्धाजलि


Narendra Modi

Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Narendra Modi, being taken for last rites in Gandhinagar, Gujarat.

#HeerabenModi #Gandhinagar #NarendraModi #Mother #Heeraba


इधर जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अंतिम संस्कार के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम #संस्कार के बाद अपने सभी तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में अहम प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे।


#Vnita 

राधे राधे

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम #कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।


मैं जब उनसे 100वें #जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।


#वनिता_कासनियां_पंजाब 


#राष्ट्र_माँ_को_भावपूर्ण_श्रद्धांजलि 

माँ ♥️ तो माँ होती है 

प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏


100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली, बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था


ॐ शांति ॐ

#PMModiji #NarenderModi #OPDhankhad #MLKhattar #BJP4Haryana #BJP4IND #BJPGovt #challenge #PicoftheDay

जैसे ही प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी देहावसान की खबर लगी...  लगा कि आज तो उनका पार्थिव शरीर कहीं अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.....                                      फिर जैसा अन्य राजनेताओं के परिवार जन की मृत्यु में होती है, राजसी तरीके से अंतिम संस्कार होगा...पूरा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सियासी हो जाएगा।लेकिन, ऐसा सोचते सोचते टेलीविज़न ऑन किया, तो देखा मोदीजी और उनके भाई पंकज भाई मोदी सहित परिवार जन तो माँ के पार्थिव शरीर को बिल्कुल सामान्य तरीके से लेकर...  श्मशान पंहुच चुके हैं। मतलब ऐसी सादगी तो मध्यम आम लोगों के परिवारों में भी नहीं दीखती।

चित्र देखकर विश्वास नहीं होता कि विश्व के इतने बड़े नेता अपनी माँ को सामान्य बाँस और घास की अर्थी को कंधा देकर चल रहे हैं, जैसे कोई मोहल्ले या कॉलोनी में शांत हो गया हो।वाकई भूतो न भविष्यति- ये सब मोदीजी की इच्छा से ही हुआ है।



#राष्ट्र_माँ_को_ #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि 

माँ ♥️ तो माँ होती है 

प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏

ॐ शांति ॐ

baluwana news punjab


Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben passed aw


Prime Minister Narendra Modi's mother passed away today at the age of 100. She was admitted to the hospital for the last few days where she was undergoing treatment.ay


 बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया। किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है।बलुवाना न्यूज पंजाब  फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान। वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैंअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कम्बोज से वरिष्ठ एडवोकेट व आप नेता हर प्रीति सिंह, युवा नेता श्रेष्ठ हर प्रीति सिंह, पूर्व प्रधान अमनदीप धालीवाल, कुलदीप सिंह वकील राजपुरा, गौरी शंकर वकील ने जालसाजी और अबोहर के पूर्व से संबंधित विवरण। एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने राजस्व मंत्री से अबोहर में रूके विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबोहर में बारिश के दौरान कई मकान गिरे थे।फोटो, रेवेन्यु मिनिस्टर से मिलते हैं एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह किसी भी पार्टी में चले जाएं : सीएम भगवंत मानकुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में और कुछ की जाने की तैयारीऔर बरसात में गिरे मकानों के अधिकार देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम मान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह बीजेपी ज्वाइन करें या कांग्रेस। सभी मंत्रियों का नंबर आएगा। सीएम मान ने कहा कि कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में हैं और कुछ की जांच चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए है। चुनाव में किए गए वायदे पूरी तरह जा रहे हैं। पुराने प्रमाणों ने खजाना लूटा खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इसके लिए यहां भड़काने वाले भ्रम हैं। रैली के दौरान पीटीआई शिक्षकों ने नारेबाजी की। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पीटीआई की स्थिति हल हो जाएगी।सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है जल्द ही पीटीआई शिक्षकों को रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब में मोहल्ला औषधियों की संख्या के विचार। उन्होंने कहा कि आप सरकार उसी समय बनी हुई है और इस दौरान काफी हद तक सुधार किया गया है। इस इलाके के बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर से मांग रखी कि बल्लुआना को सबडिवीजन बना लें लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि राजनेताओं द्वारा बनाए गए बार्डरों को अपना ध्वत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबोहर और बल्लुआना में बड़े घर राजकीय बाड़े द्वारा बनाए गए हैं जो जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर, लंबे समय के विधायक खुदिया, जलालाबाद के विधायक गोल्डी, फाजिल्का के विधायक सवाना, अबोहर अधिकार अधिकार कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे।इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। फोटो, मंच पर मौजूद हैं सीएम मान व अन्य नेतागण व रैली।

  बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों ...