pub-4464005860401745 GUGLE WEB STORIES

रविवार, 27 नवंबर 2022

#बलुवाना #न्यूज #पंजाब,, #पीएम #मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. इस बार उनका फोकस जी 20 रहा. 2023 G20 Summit की #अध्यक्षता इस बार भारत करने जा रहा है. By बाल वनिता महिला आश्रम #पीएम_मोदी ने कहा किमन की बात में एक बार फिर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. यह कार्यक्रम 95वां एपिसोड है और हम लोग धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मुझे G-20 Logo और भारत की अध्यक्षता की वेबसाइट लॉन्च करने का सौभाग्य मिला था. इस Logo का चुनाव एक पब्लिक कॉन्टेस्ट के जरिए हुआ था. पीएम ने आगे कहा कि G-20 की World Population में दो-तिहाई, World Trade में तीन-चौथाई, और World GDP में 85% भागीदारी है. आप कल्पना कर सकते हैं. भारत अब से तीन दिन बाद यानी एक दिसंबर से इतने बड़े समूह की और इतने सामर्थ्यवान समूह की अध्यक्षता करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जी20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा अवसर बनकर आया है. हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए Global Good, विश्व कल्याण पर फोकस करना है. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 10 बड़े बातें 1- चाहे शांति हो या एकता, पर्यावरण को लेकर संवेदनशीलता की बात हो, या फिर Sustainable Development की, भारत के पास, इनसे जुड़ी चुनौतियों का समाधान है. आपको ये भी याद रखना है कि G20 में आने वाले लोग भले ही अभी एक डेलीगेट्स के रूप में आयें लेकिन भविष्य के टूरिस्ट भी हैं. 2- आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में G20 से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को आपके राज्यों में आने का मौका मिलेगा. मुझे भरोसा है कि आप अपने यहां की संस्कृति के विविध और विशिष्ट रंगों को दुनिया के सामने लाएंगे. 3- मेरे प्यारे #देशवासियों 18 नवंबर को पूरे देश ने स्पेस सेक्टर में एक नया इतिहास बनते देखा. इस दिन भारत ने अपने पहले ऐसे रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा, जिसे भारत के प्राइवेट सेक्टर ने डिजाइन और तैयार किया था. इस Rocket का नाम है विक्रमएस. 4- श्रीहरिकोटा से स्वदेशी Space Start-up के इस पहले रॉकेट ने जैसे ही ऐतिहासिक उड़ान भरी, हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया. साथियों विक्रम-एस रॉकेट कई सारी खूबियों से लैस है. सही में विक्रम-एस के लॉन्च मिशन को जो प्रारम्भ नाम दिया गया है वो बिल्कुल फिट बैठता है. ये भारत में प्राइवेट स्पेस सेक्टर के लिए एक नए युग के उदय का प्रतीक है. 5- आप कल्पना कर सकते हैं जो बच्चे कभी हाथ से कागज का हवाई जहाज बनाकर उड़ाया करते थे उन्हें अब भारत में ही हवाई जहाज बनाने का मौका मिल रहा है. आप कल्पना कर सकते हैं कि जो बच्चे कभी चांद-तारों को देखकर आसमान में आकृतियां बनाया करते थे, उन्हें अब भारत में ही रॉकेट बनाने का मौका मिल रहा है. 6- ये सैटेलाइट बहुत ही अच्छे resolution की तस्वीरें भेजेगी जिससे भूटान को अपने प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में मदद मिलेगी. इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग भारत-भूटान के मजबूत सबंधों का प्रतिबिंब है. भारत स्पेस सेक्टर में अपनी सफलता अपने पड़ोसी देशों से भी साझा कर रहा है. कल ही भारत ने एक सैटेलाइट लॉन्च की, जिसे भारत और भूटान ने मिलकर डेवलप किया है. 7- कुछ दिनों पहले हमने देखा कि कैसे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में ड्रोन्स के जरिए सेब ट्रांसपोर्ट किये गए. साथियों आज हमारे #देशवासी अपने इनोवेशन से उन चीजों को भी संभव बना रहे हैं, जिसकी पहले कल्पना तक नहीं की जा सकती थी. इसे देखकर किसे ख़ुशी नहीं होगी? हाल के वर्षों में हमारे देश ने उपलब्धियों का एक लम्बा सफ़र तय किया है. 8- #यूपी की #राजधानी #लखनऊ से 70-80 किलोमीटर दूर हरदोई का एक गांव है बांसा. मुझे इस #गांव के जतिन ललित सिंह जी के बारे में जानकारी मिली है, जो #शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हैं. कोई अगर विद्या का दान कर रहा है, तो वो समाज हित में सबसे बड़ा काम कर रहा है. 9- आप सोच रहे होंगे कि घर के पास में किसी मंदिर में #भजन #कीर्तन चल रहा है. लेकिन ये आवाज भी आप तक #भारत से हजारों मील दूर बसे #साउथ #अमेरिकन देश Guyana से आई है. 10- #संगीत की हमारी विधाओं ने, न केवल हमारी #संस्कृति को समृद्ध किया है बल्कि दुनियाभर के संगीत पर अपनी अमिट छाप भी छोड़ी है. #भारतीय संगीत की ख्याति विश्व के कोने-कोने में फ़ैल चुकी है. चाहे वह नदी की #कलकल हो, बारिश की बूंदें हों, पक्षियों का कलरव हो या फिर हवा का गूंजता स्वर हमारी सभ्यता में संगीत हर तरफ समाया हुआ है. #Vnita 🌹🙏🙏🌹

#बलुवाना #न्यूज #पंजाब


#पीएम #मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. इस बार उनका फोकस जी 20 रहा. 2023 G20 Summit की #अध्यक्षता इस बार भारत करने जा रहा है.


By बाल वनिता महिला आश्रम 


 #पीएम_मोदी ने कहा किमन की बात में एक बार फिर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है.

यह कार्यक्रम 95वां एपिसोड है और हम लोग धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मुझे G-20 Logo और भारत की अध्यक्षता की वेबसाइट लॉन्च करने का सौभाग्य मिला था. इस Logo का चुनाव एक पब्लिक कॉन्टेस्ट के जरिए हुआ था.


पीएम ने आगे कहा कि G-20 की World Population में दो-तिहाई, World Trade में तीन-चौथाई, और World GDP में 85% भागीदारी है. आप कल्पना कर सकते हैं. भारत अब से तीन दिन बाद यानी एक दिसंबर से इतने बड़े समूह की और इतने सामर्थ्यवान समूह की अध्यक्षता करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जी20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा अवसर बनकर आया है. हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए Global Good, विश्व कल्याण पर फोकस करना है.


पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 10 बड़े बातें


1- चाहे शांति हो या एकता, पर्यावरण को लेकर संवेदनशीलता की बात हो, या फिर Sustainable Development की, भारत के पास, इनसे जुड़ी चुनौतियों का समाधान है. आपको ये भी याद रखना है कि G20 में आने वाले लोग भले ही अभी एक डेलीगेट्स के रूप में आयें लेकिन भविष्य के टूरिस्ट भी हैं.


2- आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में G20 से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को आपके राज्यों में आने का मौका मिलेगा. मुझे भरोसा है कि आप अपने यहां की संस्कृति के विविध और विशिष्ट रंगों को दुनिया के सामने लाएंगे.


3- मेरे प्यारे #देशवासियों 18 नवंबर को पूरे देश ने स्पेस सेक्टर में एक नया इतिहास बनते देखा. इस दिन भारत ने अपने पहले ऐसे रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा, जिसे भारत के प्राइवेट सेक्टर ने डिजाइन और तैयार किया था. इस Rocket का नाम है विक्रमएस.


4- श्रीहरिकोटा से स्वदेशी Space Start-up के इस पहले रॉकेट ने जैसे ही ऐतिहासिक उड़ान भरी, हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया. साथियों विक्रम-एस रॉकेट कई सारी खूबियों से लैस है. सही में विक्रम-एस के लॉन्च मिशन को जो प्रारम्भ नाम दिया गया है वो बिल्कुल फिट बैठता है. ये भारत में प्राइवेट स्पेस सेक्टर के लिए एक नए युग के उदय का प्रतीक है.


5- आप कल्पना कर सकते हैं जो बच्चे कभी हाथ से कागज का हवाई जहाज बनाकर उड़ाया करते थे उन्हें अब भारत में ही हवाई जहाज बनाने का मौका मिल रहा है. आप कल्पना कर सकते हैं कि जो बच्चे कभी चांद-तारों को देखकर आसमान में आकृतियां बनाया करते थे, उन्हें अब भारत में ही रॉकेट बनाने का मौका मिल रहा है.


6- ये सैटेलाइट बहुत ही अच्छे resolution की तस्वीरें भेजेगी जिससे भूटान को अपने प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में मदद मिलेगी. इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग भारत-भूटान के मजबूत सबंधों का प्रतिबिंब है. भारत स्पेस सेक्टर में अपनी सफलता अपने पड़ोसी देशों से भी साझा कर रहा है. कल ही भारत ने एक सैटेलाइट लॉन्च की, जिसे भारत और भूटान ने मिलकर डेवलप किया है.


7- कुछ दिनों पहले हमने देखा कि कैसे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में ड्रोन्स के जरिए सेब ट्रांसपोर्ट किये गए. साथियों आज हमारे #देशवासी अपने इनोवेशन से उन चीजों को भी संभव बना रहे हैं, जिसकी पहले कल्पना तक नहीं की जा सकती थी.

इसे देखकर किसे ख़ुशी नहीं होगी? हाल के वर्षों में हमारे देश ने उपलब्धियों का एक लम्बा सफ़र तय किया है.


8- #यूपी की #राजधानी #लखनऊ से 70-80 किलोमीटर दूर हरदोई का एक गांव है बांसा. मुझे इस #गांव के जतिन ललित सिंह जी के बारे में जानकारी मिली है, जो #शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हैं. कोई अगर विद्या का दान कर रहा है, तो वो समाज हित में सबसे बड़ा काम कर रहा है.


9- आप सोच रहे होंगे कि घर के पास में किसी मंदिर में #भजन #कीर्तन चल रहा है. लेकिन ये आवाज भी आप तक #भारत से हजारों मील दूर बसे #साउथ #अमेरिकन देश Guyana से आई है.


10- #संगीत की हमारी विधाओं ने, न केवल हमारी #संस्कृति को समृद्ध किया है बल्कि दुनियाभर के संगीत पर अपनी अमिट छाप भी छोड़ी है. #भारतीय संगीत की ख्याति विश्व के कोने-कोने में फ़ैल चुकी है. चाहे वह नदी की #कलकल हो, बारिश की बूंदें हों, पक्षियों का कलरव हो या फिर हवा का गूंजता स्वर हमारी सभ्यता में संगीत हर तरफ समाया हुआ है.


#Vnita 🌹🙏🙏🌹

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

Google Web Stories क्या है और कैसे बनाए Google Web Stories By वनिता कासनियां पंजाब !!इस आर्टिकल को पढ़कर सभी प्रकार के Google Web Stories से रिलेटेड जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।इस आर्टिकल में हमने Google Web Stories क्या है?, Google Web Stories कैसे बनाया जाता है?, वेब स्टोरी का इतिहास, और वेबसाइट से related इस article में पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है!जिस प्रकार से हम अपने वाट्सएप स्टेटस लगाते हैं, ठीक उसी प्रकार किसी वेब साइट का स्टोरी को हम स्टेटस के रूप में गूगल को प्रोवाइड करते हैं,जिसे हम Google Web Stories क्या है?, के नाम से जानते हैं। गूगल वेब स्टोरी ट्रैफिक को बढ़ाने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।Google Web Stories kya haiGoogle Web Stories क्या है?गूगल वेब स्टोरी गूगल का ही एक नया product है जिसके मदद से वेबसाइट के लिए स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं।जिस प्रकार से हम WhatsApp, Facebook, Instagram में स्टोरी पोस्ट करते हैं ठीक उसी प्रकार से अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए भी स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ने WordPress के लिए Plugin भी बनाया है.नीचे एक स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा होगा, स्टोरी ठीक इसी प्रकार से दिखाई देता है।गूगल वेव स्टोरी एक नया साधन है जहाँ से बहुत अधिक ट्रैफिक ला सकते हैं।गूगल वेब स्टोरी के माध्यम से किसी भी प्रकार की कैटेगरी के लिए वेब स्टोरी बनाकर उसे अपने वेबसाइट पर पोस्ट करने से उस पर आसानी से Users लाया जा सकता है।गूगल वेब स्टोरीज का इतिहासगूगल पर नए वेब साइट सबमिट किये जा रहे थे, उन पर CTR बहुत कम था। यही कारण देखते हुए गूगल ने अपना नया सर्चिंग टाइप गूगल वेब स्टोरी का अनाउंसमेंट किया है.जिसके बाद नए वेब साइटों का CTR बढ़ने लगा और उनसे अच्छा ट्रैफिक आने लगा।भारत, ब्राज़ील और अमेरिका में पहली बार गूगल ने नए सर्च के प्रकार गूगल वेब स्टोरी का अनाउंसमेंट किया जो Google Discover मोबाइल एप्लिकेशन पर दिखाई देगा और गूगल ने इसे अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था।गूगल वेब स्टोरी का प्रयोग करते हुए कोई भी नया वेबसाइट जल्द से जल्द गूगल में रैंक कर सकता है और नया वेबसाइट पर एक अच्छा ट्रैफिक आ सकता है। नीचे आपको कुछ गाइड मिल जाएंगे, जिनको पढ़कर आप गूगल वेब स्टोरी बनाना सीख सकते हैं।Web Stories कहाँ दिखती है?गूगल वेब की स्टोरी को देखने के लिए नीचे दिए गए एक उदाहरण की मदद से बहुत आसानी से समझ सकते हैं।गूगल वेब स्टोरी को देखने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के रूट फ़ोल्डर /web-stories पर जाना होगा। आसान भाषा में समझना चाहते हो तो आप नीचे उदहारण की मदद से समझ सकते हैं।उदाहरण:- मान लीजिए आपके वेबसाइट का नाम है Example.com और इसके वेब स्टोरी पेज पर जाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको URL लिखना होगा Example.com/web-stories इस URL की मदद से आप किसी भी वेबसाइट के वेब स्टोरीज को देख सकेंगे।गूगल वेब स्टोरी Google Discover पेज पर दिखाई देती है जहाँ पर बहुत सारे वेबसाइट के वेब स्टोरी देखने को मिलते हैं।इनके अलावा अगर आप किसी अन्य वेबसाइट के वेब स्टोरी देखना चाहते हैं तो उस वेबसाइट का ऊपर दिए गए उदाहरण के माध्यम से लिंक बना कर देख सकते हैं।Google Web Stories की गाइडलाइनएक गूगल वेब स्टोरी को बनाने के लिए गूगल ने निम्नलिखित गाइड लाइन प्रदान किए हैं, जिसकी मदद से किसी भी वेबसाइट के लिए गूगल वेब स्टोरीज बना सकते हैं।गूगल वेब स्टोरी बनाना बहुत आसान है और इसे कोई भी बना सकता है। गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित गाइड लाइन का पालन करें।Reader को वेब स्टोरी दिखाई देनी चाहिए।कम से कम 5 पेज का वेब स्टोरी होना चाहिए।वेब स्टोरी में Ads लगाना चाहते हैं तो वेब स्टोरी का लेंथ 7 से 15 तक होना चाहिए।वेब स्टोरी में टैक्स्ट बलर नहीं होना चाहिए।ऐसा बैकग्राउंड ना लगाएं जो टेस्ट कलर को ब्लेंड करता हो।यह वेब स्टोरी बनाने के लिए गूगल के कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन जिनको फॉलो करते हुए आप किसी भी वेबसाइट के लिए वेब स्टोरी बनाएंगे।नीचे हमने वेब स्टोरी बनाकर भी बताया है तो कृपया उसे जरूर पढ़ें।वेब स्टोरी बनाने के लिए टूलगूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए वर्डप्रेस पर गुगल का एप्लीकेशन मौजूद है, जिसकी मदद से वेब स्टोरी बना सकते हैं।वर्डप्रेस पर तीन सबसे बेहतरीन वेब स्टोरी बनाने के लिए plugin मौजूद है, जिसे वेब स्टोरी बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए इन तीनों के अलावा भी कई ऐसे प्लगइन हैं, जिनकी मदद से गूगल वेब स्टोरी बना सकते हैं.पर उन्हें हम Recommend नहीं करते कि आप उन प्लगइन का उपयोग करें क्योंकि गूगल में रैंक करने के लिए यह तीन plugin बेस्ट रहेंगे।Web StoriesWeb Stories सबसे बेस्ट रहेगा वेब स्टोरी बनाने के लिए, क्योंकि यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक वर्डप्रेस प्लगइन है, जिसके माध्यम से वर्डप्रेस के सभी वेब साइट पर गूगल वेब स्टोरी बनाया जा सकता है।Google Web Stories पर बनाए गए वेब स्टोरी गूगल पर रैंक करने के अधिक चांस बढ़ा देते हैं।Make StoriesMake Stories एक थर्ड पार्टी प्लगइन है, जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के लिए वेब स्टोरी बना सकते हैं।Make Stories प्लगइन का उपयोग बहुत से वेब साइट पर किया जाता है, जिसके माध्यम से इसे भी एक अच्छा वेब स्टोरी प्लगइन माना जाता है।Recommended:- सबसे आसान वेब स्टोरी बनाने के लिए google Web Stories का प्रयोग कर सकते हैं या इन दो वेब प्लगइन Make Stories और web stories का भी प्रयोग कर सकते हैं।Google Web Stories कैसे बनाये?Google Web Stories बनाने के लिए सभी प्लेटफार्म पर अलग – अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। यहाँ पर हम दो तरीकों से जान पाएंगे कि Google Web Stories कैसे बनाया जाता है।सबसे पहले हम वर्डप्रेस पर जाएंगे। उसके बाद ब्लॉगर के लिए भी वेब स्टोरी बनाना सीखेंगे।WordPress पर Web Stories बनाना अधिक आसान हो सकता है क्योंकि यहाँ पर Plugin का उपयोग करके Web Stories बनाया जा सकता हैं।Blogger में Plugin इंस्टॉल नहीं किया जा सकता जिसके कारण हमे वहाँ पर टेम्पलेट का उपयोग करते हुए वे स्टोरी बनाना पड़ेगा।नीचे हमने Google Web Stories बनाने के लिए वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों के लिए ट्यूटोरियल दिए हैं। जिसका उपयोग करते हुए Google Web Stories बनाएंगे।वर्डप्रेस में वेब स्टोरी कैसे बनायेंवर्डप्रेस में Google Web Stories बनाने के लिए आपके पास वेब स्टोरी बनाने वाला Plugin होना चाहिए.अभी हम Google Web Stories प्लगइन का उपयोग करते हुए स्टोरी बनाएंगे।गूगल वेब स्टोरी प्लगइन को इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।Plugin इनस्टॉल करने के लिए वर्डप्रेस में Plugin के अंदर Add New पर क्लिक करें।wordpress add new pluginसर्च बटन में Web Stories सर्च करें और Web Stories – By Google को Install और active करें।web stories pluginनीचे दिए गए Step by Step ट्यूटोरियल की मदद से आप आसानी से समझ पाएंगे एक वर्डप्रेसस वेब स्टोरी बनाना।STEP 1:- WordPress Dashboard के बाएं तरफ में Stories का बटन दिखाई देगा Stories के button पर click करते हुए Dashboard के button पर click करेंगे।google webstories STEP 2 :- गूगल वेब स्टोरीज के डैशबोर्ड में एक Create New Story का button दिखाई देगा उस पर click करें।web stories STEP 3:- Create New Story पर Click करने के बाद एक ब्लैक वेब स्टोरी का टेम्पलेट खुलेगा।wordpress google web stories बीच में फोटो और वीडियो का Logo पर क्लिक करते ही स्टोरी में इमेज ऐड कर पाएंगे।STEP 4:- बाएं तरफ में एक Insert का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके इमेज, स्टाइल, डॉक्यूमेंट, टेस्ट और भी बहुत सारे कैटेगरी को ऐड कर सकेंगे।web stories imageStep 5:- नीचे आपको एक Duplicate बटन मिलेगा जीस पर क्लिक करके आप किसी भी पेज का डबल कर सकेंगे।web stories create Duplicate बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो पहले की पेज जैसे ही होगा आपको उसके अंदर का Content को Change करते जाना है।STEP 6:- नीचे निम्नलिखित में सभी नंबर के विस्तारपूर्वक गाइड दिए गए हैं।create web stories इस बटन को क्लिक करके स्टोरी के थंबनेल को बदल सकेंगे।यहाँ पर आपको वेब स्टोरी का टाइटल डालना होगा।स्टोरी डिस्क्रिप्शन के लिए कम से कम 150 शब्द से अधिक का प्रयोग करें।यहाँ पर आप Public, Private या वेब स्टोरी को Schedule कर सकेंगे।वेब स्टोरी पब्लिश करने के लिए Ready हैं ।वर्डप्रेस वेब स्टोरी ट्यूटोरियल को पढ़ने के बाद आपको किसी भी अन्य आर्टिकल को पढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस Article के माध्यम से आप आसानी से और डिटेल में वर्डप्रेस पर स्टोरी बनाना सीख जाएंगे।ब्लॉगर में वेब स्टोरी कैसे बनायेंब्लॉगर गूगल का ही एक प्लेटफॉर्म है जह पर आप ब्लॉगिंग कुछ करने के लिए आपको थोड़ा बहुत कोडिंग यहा पर प्लगइन का सपोर्ट देखने को नही मिलता। यही कारण है कि Blogger से ज्यादा लोग WordPress का इस्तेमाल करते हैं।ब्लॉगर में वेब स्टोरी बनाने के लिए निम्नलिखित तरीके दिए गए हैं जिसका उपयोग करते हुए ब्लॉगर में वेब स्टोरी बनाया जा सकता है।अपने ब्लॉगर साइट को मेक स्टोरी से कनेक्ट करें।मेक स्टोरी पर स्टोरी बनाएँ और उसे पब्लिश करें।यह आपकी वेब साइट से कनेक्ट हो जाएगा।नोट :- हम वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं, तो वर्डप्रेस से रिलेटेड अधिक गाइड प्रदान कर सकते हैं। इसलिए मैंने आपको नीचे एक Youtube Video Link दिया है। उसको देख के ब्लॉगर में Web स्टोरी बनाना सीख सकते हैं।इस वीडियो में बताया गए सभी स्टेप्स को अगर आप ध्यानपूर्वक फॉलो करेंगे तो आप ब्लॉगर से वेब स्टोरी बनाना सीख सकेंगे तो वीडियो को पूरा अंत तक दे और वेब स्टोरी बनाना सीखगूगल वेब स्टोरी में Analytics का कोड कैसे लगाएंवेब स्टोरी में गूगल Analytics कोड दो तरीकों से लगाया जा सकता है। यह दोनों तरीके नीचे निम्नलिखित में दिए गए हैं जिनको फॉलो करना होगा।Google Site Kit PluginStories – Custom CodeGoogle Site KitGoogle Site Kit Plugin को अपने Google Analytics से Connect कर ले और वेब स्टोरी भी automatic connect हो जाएगा और वेब स्टोरी का लाइव ट्रैफिक को google analytics के अंदर देख सकेंगे।गूगल साइट किट में गूगल एनालिटिक्स कैसे कनेक्ट करें।google site kitगूगल साइट किट सेटिंग पर जाये।1. Connect More Services पर क्लिक करें।2. Click on Setup Analytics.अब निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।google site kit imageअपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट कर ले।अपना प्रॉपर्टी सेलेक्ट कर ले।किस प्रकार का डेटा देखना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।अपना प्रॉपर्टी फिर से चेक कर ले।Configure Analytics पर क्लिक करते हुए आगे बढ़े हैं।गूगल वेब स्टोरी में AdSense के Ad कैसे लगायेंवेब स्टोरी में ads लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं पर वेब स्टोरी में ads लगाने के लिए कुछ नियम और कानून हैं.जिसके दायरे में रहते हुए आप स्टोरी बनाएंगे तब ही ads दिखाई देंगे।Ads लगाने के लिए वेब स्टोरी बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें।स्टोरी कम से कम 9 पेज से ज्यादा होना चाहिए।वेब स्टोरी सिंपल होना चाहिए।वेब स्टोरी आसान भाषा में रहेगा, जिससे लोग उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।स्टोरीज में कस्टम Ads नहीं लगा सकते।निम्नलिखित में बताये है कैसे गूगल Web स्टोरी में ऐड लगाया जाता है।plugin web stories वेब स्टोरी के सेटिंग पर जाये।मॉनिटाइजेशन पर क्लिक करें।मॉनिटाइजेशन प्लेटफार्म सेलेक्ट कर लें जैसे कि गूगल ऐडसेंस।अब अपनी ऐडसेंस का पब्लिशर ID डालें।पब्लिशर ID को खोजने के लिए नीचे Find Your Publisher ID पर क्लिक कर सकते हैं।उसके बाद बनाए गए Ads यूनिट का Slot ID कॉपी कर उसे पेस्ट करें।आपने सफलतापूर्वक वेब स्टोरी में Ads लगा दिए।इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आप वर्डप्रेस साइट के गूगल वेब स्टोरी में आसानी से AdSense के ऐड लगा सकते हैं।इसके अलावा अगर बीच में कहीं परेशानी आ रही है तो कॉमेंट जरूर करें।वेब स्टोरी का SEO कैसे करें?वेब स्टोरी में SEO करने की वैसे तो कोई आवश्यकता नहीं होती, पर अगर आप SEO करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे कुछ निम्नलिखित SEO टिप्स दिए गए हैं जिनको वेब स्टोरी में इम्प्लिमेंट करेंगे।मेन कीवर्ड वेब स्टोरी में कम से कम तीन बार होना चाहिए।वेब स्टोरी के हर इमेज में Alt Text होनी चाहिए।इमेज की साइज High Quality होनी चाहिए।कॉपीराइटेड इमेज नहीं होनी चाहिए।कॉपी पेस्ट कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए।चलिए अब थोड़ा Secret Advance SEO के बारे में भी जान लेते हैं जो आप वेब स्टोरी को बनाते वक्त ध्यान देंगे ।Web स्टोरी कम से कम 15 पेज के अधिक बनाएँ।रोजाना कम से कम तीन वेब स्टोरी जरूर डालें।वेब स्टोरी के टाइटल को डिस्क्रिप्शन में भी जरूर डालें।डिस्क्रिप्शन को खुद से लिखेंगे अपने वब स्टोरी से कॉपी करके पेस्ट न करें।यह थे कुछ एडवांस और secret SEO tips जो फॉलो करेंगे तो आपके वेबसाइट पर लाखों ट्रैफिक महीने भर के अंदर ही आने लगेंगी। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको रेगुलर स्टोरीज पोस्ट करते रहना है।वेब स्टोरीज को जल्दी index कैसे करें?गूगल वेब स्टोरी बनाने के बाद अगर आप उसे जल्द ही index नहीं करा पा रहे है तो फिर ट्रैफिक कम आएगा जिससे वेब स्टोरी रैंक भी नहीं करेंगे। जितना fast index होगा उतना ज्यादा ट्रैफिक आएगा।अपना टाइम फिक्स कर ले, जिससे गूगल को यह पता चल सके की आप कितने टाइम स्टोरी को पब्लिश करते हैं जिससे गूगल उसी वक्त आकर आपके स्टोरी के पेज को Crawl और index कर सके।गूगल वेब स्टोरी को जल्दी गूगल में index करना है तो उसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।google search console में वेबसाइट के स्टोरी का sitemap सबमिट करें।रोजाना एक समय पर पोस्ट डाले, उदाहरण:- अगर आप दोपहर 2:00 बजे स्टोरी पोस्ट करते हैं तो उसी वक्त सभी दिन पोस्ट करें।अपने स्टोरी कंटेंट को अच्छा करने का प्रयास करें।गूगल के नए updates के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।रोजाना जितना पोस्ट करते हैं उतना ही पोस्ट करे।किसी भी वेब स्टोरी या ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करवाने के लिए साइटमैप ही एकमात्र बेस्ट तरीका है.जिससे फॉलो करते हुए आप रोजाना सबसे पहले गूगल को नोफिकशन दे सकेंगे की आपने अपनी साइट पर किसी प्रकार का ब्लॉग या स्टोरी पोस्ट किया है।वेब स्टोरीज को गूगल डिस्कवर में कैसे लायेंगूगल वेब स्टोरी को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए आपको रोजाना पोस्टिंग करना होगा.जिसके बाद वेब स्टोरी गूगल के डिस्कवर में दिखाई देगा। इसके अलावा, अगर आप वेबस्टोरी को जल्दी गूगल डिस्कवर में लाना चाहते हैं, तो उसके लिए नीचे निम्नलिखित गाइड दिए है।1 – थीम मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिएवेब स्टोरी के लिए भी अलग अलग AMP कस्टमाइज थीम आते हैं, जिनको वेबसाइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं.जिसके बाद गूगल वेब स्टोरी अधिक से अधिक रैंक करेगा। जितना अच्छा थीम रहेगा उतना ज्यादा रैंकिंग बढ़ेगा।अपने वर्डप्रेस में यह जरूर देख ले कि आप जो थीम इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या वह थीम मोबाइल फ्रेंडली है.इसलिए आप अपने मोबाइल में एक बार वेब स्टोरी को जरूर देखें ताकि आपको यह पता चल सके की आप जिस भी वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल कर रहे हैं.वह एक मोबाइल में अच्छे से दिख रहा है और थीम मोबाइल फ्रेंडली थीम है।2 – वेब स्टोरीज AMP में होनी चाहिएएक वेब स्टोरी AMP (Accelerated Mobile Pages) के अंदर ही आता है जिसके कारण आपके वेब स्टोरी AMP के अंदर ही दिखाई देंगे तो इसके लिए आपको अपने वेब साइट पर AMP को इंस्टॉल कर लेना है ताकि गूगल के किसी भी प्लेटफार्म पर आपकी वेब स्टोरी को दिखाया जा सके।AMP के बिना भी वेब स्टोरी गूगल के डिस्कव्हर अप्लीकेशन पर दिखाई देगा, पर अगर चाहते हैं कि आपका वेब स्टोरी अधिक से अधिक जगह दिखाई दे तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर AMP इंस्टॉल करना चाहिए।3 – नियमित रूप से वेब स्टोरीज पब्लिश करेंगूगल का सबसे बड़ा SEO factor यही है कि पब्लिशर अपने वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करें जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट हो और गूगल उसे multi keywords पर रैंक कर सके।रेगुलर एक टाइम्टेबल बना लीजिए, जिसके हिसाब से आप वेब स्टोरी पोस्ट करेंगे। जैसे – अगर आप आज 4 वेब स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं तो कल कम नहीं करेंगे.आपको कल भी 4 स्टोरी पोस्ट करने की आवश्यकता पड़ेगी।4 – वेब स्टोरीज इंडेक्स होनी चाहिएवेब स्टोरी को गूगल डिस्ककवर में लाने के लिए वेब स्टोरी का इंडेक्स होना सबसे जरूरी होता है। वेब स्टोरी इंडेक्स है या नहीं, इसे चेक करने के लिए आप google search console में भी जा सकते हैं या आप इसे गूगल सर्च इंजन में भी सर्च कर सकते हैं।गूगल वेव स्टोरी इंडेक्स है या नहीं सर्च कंसोल से कैसे चेक करें?गूगल सर्च कंसोल open करें।ऊपर दिए गए सर्च बार में अपना गूगल वेब स्टोरी का लिंक पेस्ट करें।नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट जैसा गूगल वेब स्टोरी दिखाई देगा तो गूगल में इंडेक्स है।google search console गूगल वेब स्टोरी इंडेक्स है या नहीं गूगल सर्च इंजन से कैसे चेक करें?गूगल वेब स्टोरी इंडेक्स है या नहीं इसे जानने के लिए आप गूगल सर्च इंजन पर जाकर site:URL सर्च करेंगे तो उस वेबसाइट का लिंक फर्स्ट में दिखा देगा। इसका मतलब गूगल में यह URL इंडेक्स है।उदाहरण के लिए नीचे हमने example.com के एक वेब स्टोरी का उपयोग किया है, जिसके हिसाब से आप समझ पाएंगे कैसे एक यूआरएल इंडेक्स है या नहीं, उसे सर्च इंजन से ही पता कर सकते हैं।google site image5 – वेब स्टोरीज को गूगल की गाइडलाइन के अनुसार बनायेंगूगल वेब स्टोरी को बनाने के लिए गूगल के कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन दिए गए हैं, जिनके दायरे में रहते हुए किसी भी वेब स्टोरी को बनाएंगे।तो चलिए जानते हैं उन सभी गाइडलाइन को जो गूगल रिकमेंड करता है कि आप इसी गाइडलाइन के हिसाब से किसी भी वेब स्टोरी को बनाएँ।कम से कम सात से अधिक वेब स्टोरी बनाएँ।सभी वेब स्टोरी पेज पर लिंक बिल्कुल भी न दें।रेगुलर वेब स्टोरी पोस्ट करें।वेब स्टोरी मे खुद से लिखे दूसरों के कंटेंट को कॉपी पेस्ट न करें।किसी ऐसे वेब साइट को लिंक न दें जिससे आपका कंटेंट रिलेटेड न हो।इन सभी वेब स्टोरी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए ही आप किसी भी वेब स्टोरी को बनाएंगे।अगर आप इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते हैं तो आपके वेब स्टोरी पर ट्रैफिक आना कम हो सकता है या फिर ट्रैफिक या इंडेक्सिंग जैसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमायेंगूगल वेब स्टोरी में पैसे कमाने के लिए कुछ रास्ते हैं जिनका प्रयोग करते हुए आप गूगल वेब स्टोरी में आसानी से हजारों रुपये कमा सकते हैं।निचे मैंने गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया है।1 – Google AdSense के द्वारा वेब स्टोरीज से पैसे कमायेंगूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल होना चाहिए.जिसके बाद ही आप गूगल वेब स्टोरी में ads लगाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। वेब स्टोरी का प्रयोग करते हुए गूगल ऐडसेंस से आप पैसे कैसे कमाते हैं ।गूगल वेब स्टोरी पर पैसे कमाने के लिए आपको अधिक से अधिक वेब स्टोरी पोस्ट करना होगा जिसके बाद आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक आना शुरू होगा और आपकी income भी शुरू होगी।जितना ज्यादा आप पोस्ट पब्लिश करेंगे उतना ज्यादा आपका पोस्ट वायरल होगा और उससे ट्रैफिक बढ़ेगी जिससे आप गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।वेब साइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल होना चाहिए।गूगल वेब स्टोरीज की सेटिंग पर जाकर आप गूगल ऐडसेंस के ads placement कर सकते हैं।गूगल वेब स्टोरी में गूगल ऐडसेंस कनेक्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए हमने ऊपर एक विशेष गाइड दिया है जिसको फॉलो करते हुए आप गूगल ऐडसेंस को गूगल वेब स्टोरी से कनेक्ट कर पाएंगे।2 – Affiliate Marketing के द्वारा वेब स्टोरीज से पैसे कमायेंगूगल वेब स्टोरी से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको Swipe Up में लिंक बनाने होंगे, जिन पर आप अपना एफिलिएट लिंक देंगे और वहाँ से आपको अच्छा Earning हो सकेगा।एफिलिएट मार्केटिंग करते वक्त गूगल ऐडसेंस से भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग दोनों एक साथ work कर करते हैं।एफिलिएट मार्केटिंग करते वक्त गूगल एडसेंस क्यों हटाना चाहिए?यूजर आपके प्रॉडक्ट में इंटरेस्टेड हैं और गूगल एडसेंस उसका माइंड को डाइवर्ट कर सकता है।बस यही कारण है कि गूगल एडसेंस को हटाकर एफिलिएट मार्केटिंग किया जाता है। क्योंकि लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने आए हैं और गूगल दूसरे Ads दिखाकर उनका मन बदल सकता है।वेब स्टोरी बनाने के फायदेGoogle वेब स्टोरी का उपयोग करने के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण फायदे हैं जो हर Blogger को पता होना चाहिए।Google वेब स्टोरी के कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं.इसमें एडवांस एसईओ सीखने की जरूरत नहीं होती।कम कंटेंट में भी अधिक ट्रैफिक।ज्यादा ट्रैफिक मतलब ज्यादा earning।कोई भी Niche में वेब स्टोरी बनाया जा सकता है।वेब स्टोरी बनाना आसान है।एक आर्टिकल लिखने में कम से कम 2 से 6 घंटे का समय लगता है वही एक वेब स्टोरी बनाने में सिर्फ आधे घंटे का वक्त लगता है।गूगल वेब स्टोरी को google ज्यादा प्रमोट करता है।एक वेब साइट पर गूगल सर्च रिजल्ट्स और दूसरे सर्च इंजन से ट्रैफिक आता है।पर अगर हम एक वेब स्टोरी की बात करें तो वेब स्टोरी में ऐसा कुछ नहीं होता यह गूगल के डिस्कवर से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आते हैं.जो आपके सर्च कंसोल में गूगल डिस्कवर नाम से एक अलग रिज़ल्ट दिखाई देगा उस पर आप वेब स्टोरी की ट्रैफिक देख सकेंगे।FAQ गूगल वेब स्टोरीज से सम्बंधित सामान्य प्रश्नगूगल वेब स्टोरी से जुड़े कुछ अहम सवाल भी इंटरनेट पर पूछे जाते हैं। इन सभी सवालों के जवाब हमने विस्तार से देने की कोशिश की है.जिसेके उत्तर जानकर आप अपने वेब स्टोरी को ज्यादा बूस्ट दे सकते हैं और बेहतर कंटेंट को बेहतर तरीके से rank कर सकते हैं।आप वेब स्टोरी कैसे बना सकते हैं?वेब स्टोरी को बनाने के लिए आपको को plugin मिल जाये है जिन की मदद से google web story बनाई जा सकती है.मैं वेब Stories कहां देख सकता हूं?गूगल वेब स्टोरीज देखने के लिए आप गूगल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा हैं।क्या मैं वर्डप्रेस पर Stories पोस्ट कर सकता हूं?जी हाँ, आप वर्डप्रेस स्टोरीज को पोस्ट कर सकते हैं, जिसके लिए आप गूगल वेब स्टोरीज plugin प्रयोग कर सकते हैं .हमने आज क्या सिखाआज हमने गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास जाना और साथ ही हमने यह समझा गूगल वेव स्टोरीज को कैसे बनाया जाता है. अगर आप वेब स्टोरीज का उपयोग करते हैं तो आपको इस बात का तो पूरा अंदाजा होगा कि जितना टाइम हमें पोस्ट लिखने में लगता है उससे कहीं कम टाइम एक वेब स्टोरी बनाने में लगता है।अगर आप अपने वेब स्टोरीज को रैंक कराना चाहते हैं और अच्छा ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक पढ़ना होगा, जिसके बाद आप किसी भी तरीके की वेब स्टोरीज को बना सकेंगे और उसे रैंक करा सकेंगे। वेब स्टोरी की एक खासियत है अगर आप वेब स्टोरी रोज बनाते हैं तो आपका स्टोरी बिल्कुल रैंक कर जाएगा और आपके वेब स्टोरी पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने का चांस रहेगा।इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो ब्लॉगिंग करते हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा वेब ट्रैफिक हासिल कर पाए और अपने earning को बढ़ा सके। अपना कीमती वक्त निकालकर हमें यह बताये कि यह आर्टिकल आपके लिए यह कितना हेल्पफुल रहा धन्यवाद.हेल्लो दोस्तों मेरा नाम वनिता कासनियां पंजाब है में फुल टाइम ब्लॉगर हूँ यहाँ पर में SEO, Blogging, wordPress, Blogger से सम्बंदित जानकारी शेयर करती हूँ जोकि मेरे अनभव से होती है धन्यवाद!


इस आर्टिकल में हमने Google Web Stories क्या है?, Google Web Stories कैसे बनाया जाता है?, वेब स्टोरी का इतिहास, और वेबसाइट से related इस article में पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है!


जिस प्रकार से हम अपने वाट्सएप स्टेटस लगाते हैं, ठीक उसी प्रकार किसी वेब साइट का स्टोरी को हम स्टेटस के रूप में गूगल को प्रोवाइड करते हैं,

जिसे हम Google Web Stories क्या है?, के नाम से जानते हैं। गूगल वेब स्टोरी ट्रैफिक को बढ़ाने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

Google Web Stories kya hai

Google Web Stories क्या है?

गूगल वेब स्टोरी गूगल का ही एक नया product है जिसके मदद से वेबसाइट के लिए स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं।

जिस प्रकार से हम WhatsAppFacebookInstagram में स्टोरी पोस्ट करते हैं ठीक उसी प्रकार से अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए भी स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ने WordPress के लिए Plugin भी बनाया है.

नीचे एक स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा होगा, स्टोरी ठीक इसी प्रकार से दिखाई देता है।


गूगल वेव स्टोरी एक नया साधन है जहाँ से बहुत अधिक ट्रैफिक ला सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी के माध्यम से किसी भी प्रकार की कैटेगरी के लिए वेब स्टोरी बनाकर उसे अपने वेबसाइट पर पोस्ट करने से उस पर आसानी से Users लाया जा सकता है।

गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास

गूगल पर नए वेब साइट सबमिट किये जा रहे थे, उन पर CTR बहुत कम था। यही कारण देखते हुए गूगल ने अपना नया सर्चिंग टाइप गूगल वेब स्टोरी का अनाउंसमेंट किया है.

जिसके बाद नए वेब साइटों का CTR बढ़ने लगा और उनसे अच्छा ट्रैफिक आने लगा।

भारत, ब्राज़ील और अमेरिका में पहली बार गूगल ने नए सर्च के प्रकार गूगल वेब स्टोरी का अनाउंसमेंट किया जो Google Discover मोबाइल एप्लिकेशन पर दिखाई देगा और गूगल ने इसे अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था।

गूगल वेब स्टोरी का प्रयोग करते हुए कोई भी नया वेबसाइट जल्द से जल्द गूगल में रैंक कर सकता है और नया वेबसाइट पर एक अच्छा ट्रैफिक आ सकता है। नीचे आपको कुछ गाइड मिल जाएंगे, जिनको पढ़कर आप गूगल वेब स्टोरी बनाना सीख सकते हैं।

Web Stories कहाँ दिखती है?

गूगल वेब की स्टोरी को देखने के लिए नीचे दिए गए एक उदाहरण की मदद से बहुत आसानी से समझ सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी को देखने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के रूट फ़ोल्डर /web-stories पर जाना होगा। आसान भाषा में समझना चाहते हो तो आप नीचे उदहारण की मदद से समझ सकते हैं।

उदाहरण:- मान लीजिए आपके वेबसाइट का नाम है Example.com और इसके वेब स्टोरी पेज पर जाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको URL लिखना होगा Example.com/web-stories इस URL की मदद से आप किसी भी वेबसाइट के वेब स्टोरीज को देख सकेंगे।

गूगल वेब स्टोरी Google Discover पेज पर दिखाई देती है जहाँ पर बहुत सारे वेबसाइट के वेब स्टोरी देखने को मिलते हैं।

इनके अलावा अगर आप किसी अन्य वेबसाइट के वेब स्टोरी देखना चाहते हैं तो उस वेबसाइट का ऊपर दिए गए उदाहरण के माध्यम से लिंक बना कर देख सकते हैं।

Google Web Stories की गाइडलाइन

एक गूगल वेब स्टोरी को बनाने के लिए गूगल ने निम्नलिखित गाइड लाइन प्रदान किए हैं, जिसकी मदद से किसी भी वेबसाइट के लिए गूगल वेब स्टोरीज बना सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी बनाना बहुत आसान है और इसे कोई भी बना सकता है। गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित गाइड लाइन का पालन करें।

  • Reader को वेब स्टोरी दिखाई देनी चाहिए।
  • कम से कम 5 पेज का वेब स्टोरी होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी में Ads लगाना चाहते हैं तो वेब स्टोरी का लेंथ 7 से 15 तक होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी में टैक्स्ट बलर नहीं होना चाहिए।
  • ऐसा बैकग्राउंड ना लगाएं जो टेस्ट कलर को ब्लेंड करता हो।

यह वेब स्टोरी बनाने के लिए गूगल के कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन जिनको फॉलो करते हुए आप किसी भी वेबसाइट के लिए वेब स्टोरी बनाएंगे।

नीचे हमने वेब स्टोरी बनाकर भी बताया है तो कृपया उसे जरूर पढ़ें।

वेब स्टोरी बनाने के लिए टूल

गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए वर्डप्रेस पर गुगल का एप्लीकेशन मौजूद है, जिसकी मदद से वेब स्टोरी बना सकते हैं।

वर्डप्रेस पर तीन सबसे बेहतरीन वेब स्टोरी बनाने के लिए plugin मौजूद है, जिसे वेब स्टोरी बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए इन तीनों के अलावा भी कई ऐसे प्लगइन हैं, जिनकी मदद से गूगल वेब स्टोरी बना सकते हैं.

पर उन्हें हम Recommend नहीं करते कि आप उन प्लगइन का उपयोग करें क्योंकि गूगल में रैंक करने के लिए यह तीन plugin बेस्ट रहेंगे।

  1. Web Stories

    Web Stories सबसे बेस्ट रहेगा वेब स्टोरी बनाने के लिए, क्योंकि यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक वर्डप्रेस प्लगइन है, जिसके माध्यम से वर्डप्रेस के सभी वेब साइट पर गूगल वेब स्टोरी बनाया जा सकता है।

    Google Web Stories पर बनाए गए वेब स्टोरी गूगल पर रैंक करने के अधिक चांस बढ़ा देते हैं।
  2. Make Stories

    Make Stories एक थर्ड पार्टी प्लगइन है, जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के लिए वेब स्टोरी बना सकते हैं।

    Make Stories प्लगइन का उपयोग बहुत से वेब साइट पर किया जाता है, जिसके माध्यम से इसे भी एक अच्छा वेब स्टोरी प्लगइन माना जाता है।

Recommended:- सबसे आसान वेब स्टोरी बनाने के लिए google Web Stories का प्रयोग कर सकते हैं या इन दो वेब प्लगइन Make Stories और web stories का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Google Web Stories कैसे बनाये?

Google Web Stories बनाने के लिए सभी प्लेटफार्म पर अलग – अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। यहाँ पर हम दो तरीकों से जान पाएंगे कि Google Web Stories कैसे बनाया जाता है।

सबसे पहले हम वर्डप्रेस पर जाएंगे। उसके बाद ब्लॉगर के लिए भी वेब स्टोरी बनाना सीखेंगे।

WordPress पर Web Stories बनाना अधिक आसान हो सकता है क्योंकि यहाँ पर Plugin का उपयोग करके Web Stories बनाया जा सकता हैं।

Blogger में Plugin इंस्टॉल नहीं किया जा सकता जिसके कारण हमे वहाँ पर टेम्पलेट का उपयोग करते हुए वे स्टोरी बनाना पड़ेगा।

नीचे हमने Google Web Stories बनाने के लिए वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों के लिए ट्यूटोरियल दिए हैं। जिसका उपयोग करते हुए Google Web Stories बनाएंगे।

वर्डप्रेस में वेब स्टोरी कैसे बनायें

वर्डप्रेस में Google Web Stories बनाने के लिए आपके पास वेब स्टोरी बनाने वाला Plugin होना चाहिए.

अभी हम Google Web Stories प्लगइन का उपयोग करते हुए स्टोरी बनाएंगे।

गूगल वेब स्टोरी प्लगइन को इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

Plugin इनस्टॉल करने के लिए वर्डप्रेस में Plugin के अंदर Add New पर क्लिक करें।

wordpress add new plugin

सर्च बटन में Web Stories सर्च करें और Web Stories – By Google को Install और active करें।

web stories plugin

नीचे दिए गए Step by Step ट्यूटोरियल की मदद से आप आसानी से समझ पाएंगे एक वर्डप्रेसस वेब स्टोरी बनाना।

STEP 1:- WordPress Dashboard के बाएं तरफ में Stories का बटन दिखाई देगा Stories के button पर click करते हुए Dashboard के button पर click करेंगे।

google webstories

STEP 2 :- गूगल वेब स्टोरीज के डैशबोर्ड में एक Create New Story का button दिखाई देगा उस पर click करें।

web stories

STEP 3:- Create New Story पर Click करने के बाद एक ब्लैक वेब स्टोरी का टेम्पलेट खुलेगा।

wordpress google web stories

बीच में फोटो और वीडियो का Logo पर क्लिक करते ही स्टोरी में इमेज ऐड कर पाएंगे।

STEP 4:- बाएं तरफ में एक Insert का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके इमेज, स्टाइल, डॉक्यूमेंट, टेस्ट और भी बहुत सारे कैटेगरी को ऐड कर सकेंगे।

web stories image

Step 5:- नीचे आपको एक Duplicate बटन मिलेगा जीस पर क्लिक करके आप किसी भी पेज का डबल कर सकेंगे।

web stories create

Duplicate बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो पहले की पेज जैसे ही होगा आपको उसके अंदर का Content को Change करते जाना है।

STEP 6:- नीचे निम्नलिखित में सभी नंबर के विस्तारपूर्वक गाइड दिए गए हैं।

create web stories
  1. इस बटन को क्लिक करके स्टोरी के थंबनेल को बदल सकेंगे।
  2. यहाँ पर आपको वेब स्टोरी का टाइटल डालना होगा।
  3. स्टोरी डिस्क्रिप्शन के लिए कम से कम 150 शब्द से अधिक का प्रयोग करें।
  4. यहाँ पर आप Public, Private या वेब स्टोरी को Schedule कर सकेंगे।
  5. वेब स्टोरी पब्लिश करने के लिए Ready हैं ।

वर्डप्रेस वेब स्टोरी ट्यूटोरियल को पढ़ने के बाद आपको किसी भी अन्य आर्टिकल को पढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस Article के माध्यम से आप आसानी से और डिटेल में वर्डप्रेस पर स्टोरी बनाना सीख जाएंगे।

ब्लॉगर में वेब स्टोरी कैसे बनायें

ब्लॉगर गूगल का ही एक प्लेटफॉर्म है जह पर आप ब्लॉगिंग  कुछ करने के लिए आपको थोड़ा बहुत कोडिंग 

यहा पर प्लगइन का सपोर्ट देखने को नही

 मिलता। यही कारण है कि Blogger से ज्यादा लोग WordPress का इस्तेमाल करते हैं।

ब्लॉगर में वेब स्टोरी बनाने के लिए निम्नलिखित तरीके दिए गए हैं जिसका उपयोग करते हुए ब्लॉगर में वेब स्टोरी बनाया जा सकता है।

  • अपने ब्लॉगर साइट को मेक स्टोरी से कनेक्ट करें।
  • मेक स्टोरी पर स्टोरी बनाएँ और उसे पब्लिश करें।
  • यह आपकी वेब साइट से कनेक्ट हो जाएगा।

नोट :- हम वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं, तो वर्डप्रेस से रिलेटेड अधिक गाइड प्रदान कर सकते हैं। इसलिए मैंने आपको नीचे एक Youtube Video Link दिया है। उसको देख के ब्लॉगर में Web स्टोरी बनाना सीख सकते हैं।

इस वीडियो में बताया गए सभी स्टेप्स को अगर आप ध्यानपूर्वक फॉलो करेंगे तो आप ब्लॉगर से वेब स्टोरी बनाना सीख सकेंगे तो वीडियो को पूरा अंत तक दे और वेब स्टोरी बनाना सीख

गूगल वेब स्टोरी में Analytics का कोड कैसे लगाएं

वेब स्टोरी में गूगल Analytics कोड दो तरीकों से लगाया जा सकता है। यह दोनों तरीके नीचे निम्नलिखित में दिए गए हैं जिनको फॉलो करना होगा।

  1. Google Site Kit Plugin
  2. Stories – Custom Code

Google Site Kit

Google Site Kit Plugin को अपने Google Analytics से Connect कर ले और वेब स्टोरी भी automatic connect हो जाएगा और वेब स्टोरी का लाइव ट्रैफिक को google analytics के अंदर देख सकेंगे।

गूगल साइट किट में गूगल एनालिटिक्स कैसे कनेक्ट करें।

google site kit
  • गूगल साइट किट सेटिंग पर जाये।
  • 1. Connect More Services पर क्लिक करें।
  • 2. Click on Setup Analytics.
  • अब निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
google site kit image
  1. अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट कर ले।
  2. अपना प्रॉपर्टी सेलेक्ट कर ले।
  3. किस प्रकार का डेटा देखना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
  4. अपना प्रॉपर्टी फिर से चेक कर ले।
  5. Configure Analytics पर क्लिक करते हुए आगे बढ़े हैं।

गूगल वेब स्टोरी में AdSense के Ad कैसे लगायें

वेब स्टोरी में ads लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं पर वेब स्टोरी में ads लगाने के लिए कुछ नियम और कानून हैं.

जिसके दायरे में रहते हुए आप स्टोरी बनाएंगे तब ही ads दिखाई देंगे।

Ads लगाने के लिए वेब स्टोरी बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें।

  • स्टोरी कम से कम 9 पेज से ज्यादा होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी सिंपल होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी आसान भाषा में रहेगा, जिससे लोग उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।
  • स्टोरीज में कस्टम Ads नहीं लगा सकते।

निम्नलिखित में बताये है कैसे गूगल Web स्टोरी में ऐड लगाया जाता है।

plugin web stories
  • वेब स्टोरी के सेटिंग पर जाये।
  • मॉनिटाइजेशन पर क्लिक करें।
  • मॉनिटाइजेशन प्लेटफार्म सेलेक्ट कर लें जैसे कि गूगल ऐडसेंस।
  • अब अपनी ऐडसेंस का पब्लिशर ID डालें।
  • पब्लिशर ID को खोजने के लिए नीचे Find Your Publisher ID पर क्लिक कर सकते हैं।
  • उसके बाद बनाए गए Ads यूनिट का Slot ID कॉपी कर उसे पेस्ट करें।
  • आपने सफलतापूर्वक वेब स्टोरी में Ads लगा दिए।

इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आप वर्डप्रेस साइट के गूगल वेब स्टोरी में आसानी से AdSense के ऐड लगा सकते हैं।

इसके अलावा अगर बीच में कहीं परेशानी आ रही है तो कॉमेंट जरूर करें।

वेब स्टोरी का SEO कैसे करें?

वेब स्टोरी में SEO करने की वैसे तो कोई आवश्यकता नहीं होती, पर अगर आप SEO करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे कुछ निम्नलिखित SEO टिप्स दिए गए हैं जिनको वेब स्टोरी में इम्प्लिमेंट करेंगे।

  • मेन कीवर्ड वेब स्टोरी में कम से कम तीन बार होना चाहिए।
  • वेब स्टोरी के हर इमेज में Alt Text होनी चाहिए।
  • इमेज की साइज High Quality होनी चाहिए।
  • कॉपीराइटेड इमेज नहीं होनी चाहिए।
  • कॉपी पेस्ट कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए।

चलिए अब थोड़ा Secret Advance SEO के बारे में भी जान लेते हैं जो आप वेब स्टोरी को बनाते वक्त ध्यान देंगे ।

  • Web स्टोरी कम से कम 15 पेज के अधिक बनाएँ।
  • रोजाना कम से कम तीन वेब स्टोरी जरूर डालें।
  • वेब स्टोरी के टाइटल को डिस्क्रिप्शन में भी जरूर डालें।
  • डिस्क्रिप्शन को खुद से लिखेंगे अपने वब स्टोरी से कॉपी करके पेस्ट न करें।

यह थे कुछ एडवांस और secret SEO tips जो फॉलो करेंगे तो आपके वेबसाइट पर लाखों ट्रैफिक महीने भर के अंदर ही आने लगेंगी। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको रेगुलर स्टोरीज पोस्ट करते रहना है।

वेब स्टोरीज को जल्दी index कैसे करें?

गूगल वेब स्टोरी बनाने के बाद अगर आप उसे जल्द ही index नहीं करा पा रहे है तो फिर ट्रैफिक कम आएगा जिससे वेब स्टोरी रैंक भी नहीं करेंगे। जितना fast index होगा उतना ज्यादा ट्रैफिक आएगा।

अपना टाइम फिक्स कर ले, जिससे गूगल को यह पता चल सके की आप कितने टाइम स्टोरी को पब्लिश करते हैं जिससे गूगल उसी वक्त आकर आपके स्टोरी के पेज को Crawl और index कर सके।

गूगल वेब स्टोरी को जल्दी गूगल में index करना है तो उसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • google search console में वेबसाइट के स्टोरी का sitemap सबमिट करें।
  • रोजाना एक समय पर पोस्ट डाले, उदाहरण:- अगर आप दोपहर 2:00 बजे स्टोरी पोस्ट करते हैं तो उसी वक्त सभी दिन पोस्ट करें।
  • अपने स्टोरी कंटेंट को अच्छा करने का प्रयास करें।
  • गूगल के नए updates के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
  • रोजाना जितना पोस्ट करते हैं उतना ही पोस्ट करे।

किसी भी वेब स्टोरी या ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करवाने के लिए साइटमैप ही एकमात्र बेस्ट तरीका है.

जिससे फॉलो करते हुए आप रोजाना सबसे पहले गूगल को नोफिकशन दे सकेंगे की आपने अपनी साइट पर किसी प्रकार का ब्लॉग या स्टोरी पोस्ट किया है।

वेब स्टोरीज को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें

गूगल वेब स्टोरी को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए आपको रोजाना पोस्टिंग करना होगा.

जिसके बाद वेब स्टोरी गूगल के डिस्कवर में दिखाई देगा। इसके अलावा, अगर आप वेबस्टोरी को जल्दी गूगल डिस्कवर में लाना चाहते हैं, तो उसके लिए नीचे निम्नलिखित गाइड दिए है।

1 – थीम मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए

वेब स्टोरी के लिए भी अलग अलग AMP कस्टमाइज थीम आते हैं, जिनको वेबसाइट पर इंस्टॉल कर सकते हैं.

जिसके बाद गूगल वेब स्टोरी अधिक से अधिक रैंक करेगा। जितना अच्छा थीम रहेगा उतना ज्यादा रैंकिंग बढ़ेगा।

अपने वर्डप्रेस में यह जरूर देख ले कि आप जो थीम इस्तेमाल कर रहे हैं, क्या वह थीम मोबाइल फ्रेंडली है.

इसलिए आप अपने मोबाइल में एक बार वेब स्टोरी को जरूर देखें ताकि आपको यह पता चल सके की आप जिस भी वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल कर रहे हैं.

वह एक मोबाइल में अच्छे से दिख रहा है और थीम मोबाइल फ्रेंडली थीम है।

2 – वेब स्टोरीज AMP में होनी चाहिए

एक वेब स्टोरी AMP (Accelerated Mobile Pages) के अंदर ही आता है जिसके कारण आपके वेब स्टोरी AMP के अंदर ही दिखाई देंगे तो इसके लिए आपको अपने वेब साइट पर AMP को इंस्टॉल कर लेना है ताकि गूगल के किसी भी प्लेटफार्म पर आपकी वेब स्टोरी को दिखाया जा सके।

AMP के बिना भी वेब स्टोरी गूगल के डिस्कव्हर अप्लीकेशन पर दिखाई देगा, पर अगर चाहते हैं कि आपका वेब स्टोरी अधिक से अधिक जगह दिखाई दे तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर AMP इंस्टॉल करना चाहिए।

3 – नियमित रूप से वेब स्टोरीज पब्लिश करें

गूगल का सबसे बड़ा SEO factor यही है कि पब्लिशर अपने वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करें जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट हो और गूगल उसे multi keywords पर रैंक कर सके।

रेगुलर एक टाइम्टेबल बना लीजिए, जिसके हिसाब से आप वेब स्टोरी पोस्ट करेंगे। जैसे – अगर आप आज 4 वेब स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं तो कल कम नहीं करेंगे.

आपको कल भी 4 स्टोरी पोस्ट करने की आवश्यकता पड़ेगी।

4 – वेब स्टोरीज इंडेक्स होनी चाहिए

वेब स्टोरी को गूगल डिस्ककवर में लाने के लिए वेब स्टोरी का इंडेक्स होना सबसे जरूरी होता है। वेब स्टोरी इंडेक्स है या नहीं, इसे चेक करने के लिए आप google search console में भी जा सकते हैं या आप इसे गूगल सर्च इंजन में भी सर्च कर सकते हैं।

गूगल वेव स्टोरी इंडेक्स है या नहीं सर्च कंसोल से कैसे चेक करें?

  • गूगल सर्च कंसोल open करें।
  • ऊपर दिए गए सर्च बार में अपना गूगल वेब स्टोरी का लिंक पेस्ट करें।
  • नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट जैसा गूगल वेब स्टोरी दिखाई देगा तो गूगल में इंडेक्स है।
google search console

गूगल वेब स्टोरी इंडेक्स है या नहीं गूगल सर्च इंजन से कैसे चेक करें?

गूगल वेब स्टोरी इंडेक्स है या नहीं इसे जानने के लिए आप गूगल सर्च इंजन पर जाकर site:URL सर्च करेंगे तो उस वेबसाइट का लिंक फर्स्ट में दिखा देगा। इसका मतलब गूगल में यह URL इंडेक्स है।

उदाहरण के लिए नीचे हमने example.com के एक वेब स्टोरी का उपयोग किया है, जिसके हिसाब से आप समझ पाएंगे कैसे एक यूआरएल इंडेक्स है या नहीं, उसे सर्च इंजन से ही पता कर सकते हैं।

google site image

5 – वेब स्टोरीज को गूगल की गाइडलाइन के अनुसार बनायें

गूगल वेब स्टोरी को बनाने के लिए गूगल के कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन दिए गए हैं, जिनके दायरे में रहते हुए किसी भी वेब स्टोरी को बनाएंगे।

तो चलिए जानते हैं उन सभी गाइडलाइन को जो गूगल रिकमेंड करता है कि आप इसी गाइडलाइन के हिसाब से किसी भी वेब स्टोरी को बनाएँ।

  • कम से कम सात से अधिक वेब स्टोरी बनाएँ।
  • सभी वेब स्टोरी पेज पर लिंक बिल्कुल भी न दें।
  • रेगुलर वेब स्टोरी पोस्ट करें।
  • वेब स्टोरी मे खुद से लिखे दूसरों के कंटेंट को कॉपी पेस्ट न करें।
  • किसी ऐसे वेब साइट को लिंक न दें जिससे आपका कंटेंट रिलेटेड न हो।

इन सभी वेब स्टोरी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए ही आप किसी भी वेब स्टोरी को बनाएंगे।

अगर आप इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते हैं तो आपके वेब स्टोरी पर ट्रैफिक आना कम हो सकता है या फिर ट्रैफिक या इंडेक्सिंग जैसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमायें

गूगल वेब स्टोरी में पैसे कमाने के लिए कुछ रास्ते हैं जिनका प्रयोग करते हुए आप गूगल वेब स्टोरी में आसानी से हजारों रुपये कमा सकते हैं।

निचे मैंने गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया है।

1 – Google AdSense के द्वारा वेब स्टोरीज से पैसे कमायें

गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल होना चाहिए.

जिसके बाद ही आप गूगल वेब स्टोरी में ads लगाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। वेब स्टोरी का प्रयोग करते हुए गूगल ऐडसेंस से आप पैसे कैसे कमाते हैं ।

गूगल वेब स्टोरी पर पैसे कमाने के लिए आपको अधिक से अधिक वेब स्टोरी पोस्ट करना होगा जिसके बाद आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक आना शुरू होगा और आपकी income भी शुरू होगी।

जितना ज्यादा आप पोस्ट पब्लिश करेंगे उतना ज्यादा आपका पोस्ट वायरल होगा और उससे ट्रैफिक बढ़ेगी जिससे आप गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।

  • वेब साइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल होना चाहिए।
  • गूगल वेब स्टोरीज की सेटिंग पर जाकर आप गूगल ऐडसेंस के ads placement कर सकते हैं।

गूगल वेब स्टोरी में गूगल ऐडसेंस कनेक्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए हमने ऊपर एक विशेष गाइड दिया है जिसको फॉलो करते हुए आप गूगल ऐडसेंस को गूगल वेब स्टोरी से कनेक्ट कर पाएंगे।

2 – Affiliate Marketing के द्वारा वेब स्टोरीज से पैसे कमायें

गूगल वेब स्टोरी से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको Swipe Up में लिंक बनाने होंगे, जिन पर आप अपना एफिलिएट लिंक देंगे और वहाँ से आपको अच्छा Earning हो सकेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग करते वक्त गूगल ऐडसेंस से भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग दोनों एक साथ work कर करते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करते वक्त गूगल एडसेंस क्यों हटाना चाहिए?

यूजर आपके प्रॉडक्ट में इंटरेस्टेड हैं और गूगल एडसेंस उसका माइंड को डाइवर्ट कर सकता है।

बस यही कारण है कि गूगल एडसेंस को हटाकर एफिलिएट मार्केटिंग किया जाता है। क्योंकि लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने आए हैं और गूगल दूसरे Ads दिखाकर उनका मन बदल सकता है।

वेब स्टोरी बनाने के फायदे

Google वेब स्टोरी का उपयोग करने के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण फायदे हैं जो हर Blogger को पता होना चाहिए।

Google वेब स्टोरी के कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं.

  • इसमें एडवांस एसईओ सीखने की जरूरत नहीं होती।
  • कम कंटेंट में भी अधिक ट्रैफिक।
  • ज्यादा ट्रैफिक मतलब ज्यादा earning।
  • कोई भी Niche में वेब स्टोरी बनाया जा सकता है।
  • वेब स्टोरी बनाना आसान है।
  • एक आर्टिकल लिखने में कम से कम 2 से 6 घंटे का समय लगता है वही एक वेब स्टोरी बनाने में सिर्फ आधे घंटे का वक्त लगता है।
  • गूगल वेब स्टोरी को google ज्यादा प्रमोट करता है।

एक वेब साइट पर गूगल सर्च रिजल्ट्स और दूसरे सर्च इंजन से ट्रैफिक आता है।

पर अगर हम एक वेब स्टोरी की बात करें तो वेब स्टोरी में ऐसा कुछ नहीं होता यह गूगल के डिस्कवर से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आते हैं.

जो आपके सर्च कंसोल में गूगल डिस्कवर नाम से एक अलग रिज़ल्ट दिखाई देगा उस पर आप वेब स्टोरी की ट्रैफिक देख सकेंगे।

FAQ गूगल वेब स्टोरीज से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

गूगल वेब स्टोरी से जुड़े कुछ अहम सवाल भी इंटरनेट पर पूछे जाते हैं। इन सभी सवालों के जवाब हमने विस्तार से देने की कोशिश की है.

जिसेके उत्तर जानकर आप अपने वेब स्टोरी को ज्यादा बूस्ट दे सकते हैं और बेहतर कंटेंट को बेहतर तरीके से rank कर सकते हैं।

आप वेब स्टोरी कैसे बना सकते हैं?

वेब स्टोरी को बनाने के लिए आपको को plugin मिल जाये है जिन की मदद से google web story बनाई जा सकती है.

मैं वेब Stories कहां देख सकता हूं?

गूगल वेब स्टोरीज देखने के लिए आप गूगल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा हैं।

क्या मैं वर्डप्रेस पर Stories पोस्ट कर सकता हूं?

जी हाँ, आप वर्डप्रेस स्टोरीज को पोस्ट कर सकते हैं, जिसके लिए आप गूगल वेब स्टोरीज plugin प्रयोग कर सकते हैं .

हमने आज क्या सिखा

आज हमने गूगल वेब स्टोरीज का इतिहास जाना और साथ ही हमने यह समझा गूगल वेव स्टोरीज को कैसे बनाया जाता है. अगर आप वेब स्टोरीज का उपयोग करते हैं तो आपको इस बात का तो पूरा अंदाजा होगा कि जितना टाइम हमें पोस्ट लिखने में लगता है उससे कहीं कम टाइम एक वेब स्टोरी बनाने में लगता है।

अगर आप अपने वेब स्टोरीज को रैंक कराना चाहते हैं और अच्छा ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक पढ़ना होगा, जिसके बाद आप किसी भी तरीके की वेब स्टोरीज को बना सकेंगे और उसे रैंक करा सकेंगे। वेब स्टोरी की एक खासियत है अगर आप वेब स्टोरी रोज बनाते हैं तो आपका स्टोरी बिल्कुल रैंक कर जाएगा और आपके वेब स्टोरी पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने का चांस रहेगा।

इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो ब्लॉगिंग करते हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा वेब ट्रैफिक हासिल कर पाए और अपने earning को बढ़ा सके। अपना कीमती वक्त निकालकर हमें यह बताये कि यह आर्टिकल आपके लिए यह कितना हेल्पफुल रहा धन्यवाद.


इस विटामिन की कमी से हाथ-पैरों में महसूस होती है झनझनाहट, जानिए इसे कैसे करें दूर ? By वनिता कासनियां पंजाब !! Hands And Feet Tingling: हाथ और पैरौं में चींटी काटने जैसा महसूस होता है तो यहां जान लें इसका क्या हो सकता है कारण. ऐसे किया जा सकता है इस झनझनाहट को दूर. इस विटामिन की कमी से हाथ-पैरों में महसूस होती है झनझनाहट, जानिए इसे कैसे करें दूरTingling In Hands: हाथ-पैरों में इस कारण होती है झनझनाहट. Vitamin Deficiency: हाथ और पैरों में झनझनाहट के कई कारण हो सकते हैं जैसे विटामिन की कमी, डायबिटीज और शरीर में कॉलेस्ट्रोल का बढ़ना. लेकिन, आमतौर पर इस झनझनाहट (Sensation) का मुख्य कारण शरीर में विटामिन बी (Vitamin B) और विटामिन ई की कमी हो सकती है. इस कमी के कारण ही ऐसा महसूस होता है जैसे शरीर पर खासकर हाथ-पैरों पर चीटियां चढ़ रही हैं. इस स्थिति में ना हाथ हिलाए जाते हैं और ना ही पैर, साथ ही दर्द उठता है सो अलग. यहां जानिए इस दिक्कत को किस तरह दूर किया जा सकता है. हाथ-पैरों की झनझनाहट से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Hand-Feet Tingling इस झनझनाहट (Tingling) को दूर करने के लिए डाइट में कुछ बदलाव करने के साथ ही जरूरी एहतियात बरते जा सकते हैं. निम्न वे टिप्स हैं जो हाथ-पैरों की सनसेशन को दूर करने में मददगार हैं.मीट जैसे लीवर विटामिन बी का अच्छा स्त्रोत है. शाकाहारी लोगों के लिए स्प्राउट्स और वेजीटेबल ऑयल अच्छे ऑप्शन हैं. सूरजमुखी का तेल और राजमा भी विटामिन बी की कमी पूरे करने के लिए खाए जा सकते हैं. विटामिन ई (Vitamin E) की कमी पूरे करने के लिए खानपान में एवोकाडो को शामिल किया जा सकता है. सूखे मेवों में भी अच्छी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है. खासकर बादाम विटामिन ई से भरपूर होता है. इस झनझनाहट को दूर करने के लिए हाथ या पैरों से किसी भी तरह का प्रेशर हटाएं. हाथ-पैर मोड़कर बैठने पर झनझनाहट हो तो उन्हें सीधा करें. यहां-वहां चलने की कोशिश करें. हाथों में जब चींटी चढ़ने जैसा लगे तो मुट्ठी बंद करें और फिर खोलें. ऐसा कुछ देर करके देखें, आराम महसूस होगा.पैरों की झनझनाहट (Feet Sensation) में पंजों को आगे-पीछे करें. अगर ऑक्सीजन की कमी से झनझनाहट हो रही होगी तो इस मूवमेंट से ठीक हो जाएगी. सिर को दाएं-बाएं घुमाने पर हाथों में हो रही झनझनाहट से राहत मिल सकती है. झनझनाहट होने के कुछ देर भीतर ही नहाना हो तो गर्म पानी की बजाय ठंडे पानी से नहाएं. गर्माहट दर्द बढ़ाने वाली साबित हो सकती है. जूतों को चेक करें कि कहीं जूते टाइट होने की वजह से रक्त प्रवाह अवरुद्ध होकर झनझनाहट तो नहीं हो रही.

इस विटामिन की कमी से हाथ-पैरों में महसूस होती है झनझनाहट, जानिए इसे कैसे करें दूर ?

By वनिता कासनियां पंजाब !!

Hands And Feet Tingling: हाथ और पैरौं में चींटी काटने जैसा महसूस होता है तो यहां जान लें इसका क्या हो सकता है कारण. ऐसे किया जा सकता है इस झनझनाहट को दूर. 

इस विटामिन की कमी से हाथ-पैरों में महसूस होती है झनझनाहट, जानिए इसे कैसे करें दूर

Tingling In Hands: हाथ-पैरों में इस कारण होती है झनझनाहट. 

Vitamin Deficiency: हाथ और पैरों में झनझनाहट के कई कारण हो सकते हैं जैसे विटामिन की कमी, डायबिटीज और शरीर में कॉलेस्ट्रोल का बढ़ना. लेकिन, आमतौर पर इस झनझनाहट (Sensation) का मुख्य कारण शरीर में विटामिन बी (Vitamin B) और विटामिन ई की कमी हो सकती है. इस कमी के कारण ही ऐसा महसूस होता है जैसे शरीर पर खासकर हाथ-पैरों पर चीटियां चढ़ रही हैं. इस स्थिति में ना हाथ हिलाए जाते हैं और ना ही पैर, साथ ही दर्द उठता है सो अलग. यहां जानिए इस दिक्कत को किस तरह दूर किया जा सकता है. 

हाथ-पैरों की झनझनाहट से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Hand-Feet Tingling 

इस झनझनाहट (Tingling) को दूर करने के लिए डाइट में कुछ बदलाव करने के साथ ही जरूरी एहतियात बरते जा सकते हैं. निम्न वे टिप्स हैं जो हाथ-पैरों की सनसेशन को दूर करने में मददगार हैं.

  1. मीट जैसे लीवर विटामिन बी का अच्छा स्त्रोत है. 
  2. शाकाहारी लोगों के लिए स्प्राउट्स और वेजीटेबल ऑयल अच्छे ऑप्शन हैं. 
  3. सूरजमुखी का तेल और राजमा भी विटामिन बी की कमी पूरे करने के लिए खाए जा सकते हैं. 
  4. विटामिन ई (Vitamin E) की कमी पूरे करने के लिए खानपान में एवोकाडो को शामिल किया जा सकता है. 
  5. सूखे मेवों में भी अच्छी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है. खासकर बादाम विटामिन ई से भरपूर होता है. 
  6. इस झनझनाहट को दूर करने के लिए हाथ या पैरों से किसी भी तरह का प्रेशर हटाएं. 
  7. हाथ-पैर मोड़कर बैठने पर झनझनाहट हो तो उन्हें सीधा करें. 
  8. यहां-वहां चलने की कोशिश करें. 
  9. हाथों में जब चींटी चढ़ने जैसा लगे तो मुट्ठी बंद करें और फिर खोलें. ऐसा कुछ देर करके देखें, आराम महसूस होगा.
  10. पैरों की झनझनाहट (Feet Sensation) में पंजों को आगे-पीछे करें. अगर ऑक्सीजन की कमी से झनझनाहट हो रही होगी तो इस मूवमेंट से ठीक हो जाएगी. 
  11. सिर को दाएं-बाएं घुमाने पर हाथों में हो रही झनझनाहट से राहत मिल सकती है. 
  12. झनझनाहट होने के कुछ देर भीतर ही नहाना हो तो गर्म पानी की बजाय ठंडे पानी से नहाएं. गर्माहट दर्द बढ़ाने वाली साबित हो सकती है. 
  13. जूतों को चेक करें कि कहीं जूते टाइट होने की वजह से रक्त प्रवाह अवरुद्ध होकर झनझनाहट तो नहीं हो रही.

सोमवार, 21 नवंबर 2022

PM Kisan: यदि आपको भी नहीं मिले पीएम किसान के पैसे तो जल्द ही करे ये काम, अभी है आखिरी मौका By PM Kisan सम्मान निधि योजनाPM Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 06 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। यह पैसा चार महीने में किसानों के खाते में 2-2 लाख रुपये की तीन किश्तों में पहुंचाया जाता है। अब तक 12 कोटा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है। लेकिन कुछ पात्र किसानों की ऐसी शिकायतें भी आई हैं, जो 12 कोटे से वंचित रह गए हैं, तो इसके पीछे का कारण यह हो सकता है कि आपसे कोई गलती हुई होगी, इसलिए आपका 12 कोटा अटका हुआ है। कृपया हमें बताएं कि इन त्रुटियों को कैसे जांचें और ठीक करें ताकि 12वीं किस्त आपके खाते में जा सके।यह भी पढ़े Bank Strike : जल्द ही निपटा लें अपने बैंक से जुड़े सभी काम, देशभर में होगी हड़ताल, ATM सेवाएं भी होंगी प्रभावितऐसे चेक करें एररसबसे पहले उनकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।अब होप पेज पर दायीं तरफ “Farmer Corner” ऑप्शन पर क्लिक करें।इस सेक्शन में “Beneficiary Status” वाले सेक्शन पर क्लिक करें।अब पीएम किसान खाता संख्या या पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर में से किसी भी विकल्प का चयन करें।पूरा विवरण दर्ज करने के बाद, “डेटा प्राप्त करें” पर क्लिक करें।इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना पूरा स्टेटस दिखाई देगा।यहां आप अपना आधार नंबर, बैंक खाता आदि चेक कर सकते हैं। यह जांचने के लिए कि आपने जो जानकारी भरी है वह सही है।कृपया ध्यान दें कि यदि आपने पीएम किसान योजना पंजीकरण करते समय गलत जानकारी भरी है, तो पैसा आपके खाते में नहीं पहुंचेगा। यदि आप पीएम किसान योजना के प्राप्तकर्ताओं की सूची देखना चाहते हैं, तो आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण दर्ज करके उसका नाम सत्यापित कर सकते हैं।PM Kisan: यदि आपको भी नहीं मिले पीएम किसान के पैसे तो जल्द ही करे ये काम, अभी है आखिरी मौकाऐसे लें मददअगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र किसान हैं। लेकिन आपने पंजीकरण करते समय गलत जानकारी दर्ज की है, तो आप उसकी आधिकारिक मेल आईडी-pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।

PM Kisan: यदि आपको भी नहीं मिले पीएम किसान के पैसे तो जल्द ही करे ये काम, अभी है आखिरी मौका

PM Kisan सम्मान निधि योजना

PM Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 06 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। यह पैसा चार महीने में किसानों के खाते में 2-2 लाख रुपये की तीन किश्तों में पहुंचाया जाता है। अब तक 12 कोटा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है। लेकिन कुछ पात्र किसानों की ऐसी शिकायतें भी आई हैं, जो 12 कोटे से वंचित रह गए हैं, तो इसके पीछे का कारण यह हो सकता है कि आपसे कोई गलती हुई होगी, इसलिए आपका 12 कोटा अटका हुआ है। कृपया हमें बताएं कि इन त्रुटियों को कैसे जांचें और ठीक करें ताकि 12वीं किस्त आपके खाते में जा सके।

सबसे पहले उनकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
अब होप पेज पर दायीं तरफ “Farmer Corner” ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस सेक्शन में “Beneficiary Status” वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
अब पीएम किसान खाता संख्या या पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर में से किसी भी विकल्प का चयन करें।
पूरा विवरण दर्ज करने के बाद, “डेटा प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना पूरा स्टेटस दिखाई देगा।
यहां आप अपना आधार नंबर, बैंक खाता आदि चेक कर सकते हैं। यह जांचने के लिए कि आपने जो जानकारी भरी है वह सही है।
कृपया ध्यान दें कि यदि आपने पीएम किसान योजना पंजीकरण करते समय गलत जानकारी भरी है, तो पैसा आपके खाते में नहीं पहुंचेगा। यदि आप पीएम किसान योजना के प्राप्तकर्ताओं की सूची देखना चाहते हैं, तो आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण दर्ज करके उसका नाम सत्यापित कर सकते हैं।

PM Kisan: यदि आपको भी नहीं मिले पीएम किसान के पैसे तो जल्द ही करे ये काम, अभी है आखिरी मौका

ऐसे लें मदद
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र किसान हैं। लेकिन आपने पंजीकरण करते समय गलत जानकारी दर्ज की है, तो आप उसकी आधिकारिक मेल आईडी-pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।

आयकर अधिकारी कैसे, बने? इसके बारे में सारी जानकारी हिंदी में पढ़े। income tax, officer kaise bane


आयकर अधिकारी कैसे बने? इसके बारे में सारी जानकारी हिंदी में पढ़े। income tax officer kaise bane

income tax officer kaise bane  आज की इस भागदौर भरी इस जिंदगी में हर कोई सपना देखता है और उसे पूरा करने जुटा रहता है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर बनना चाहता है कोई बिजनेसमैन बनना चाहता है तो कोई पायलट तो कोई एक्टर तो क्रेटर ऐसे ही कुछ लोगो का सपना आयकर अधिकारी बनने का होता है और इस सपने को पूरा के लिए पूरी मेहनत और डेडिकेशन करने की जरूरत पड़ती है तब जाकर यह सपना पूरा हो पाता है।

अगर आप भी आयकर अधिकारी बनना चाहते तो आपके इससे बनने की सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। अगर नहीं है कोई बात नहीं में आज आपको बताने बाला हूँ कि आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane. आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको क्या – क्या करना पड़ेगा। ताकि आप अपने इस सपने को पूरा कर सके। तो चलिए सबसे आपको जाना होगा। income tax kya hota hai

आयकर क्या होता है? Income tax kya hota.

आयकर (income tax) यह वह कर (Tax) होता है जो डारेक्ट कर (tax) की कैटागिरी में आने बाला कर (tax) होता है  जो कि हमारी आय पर लगाया जाता है और यह सरकार का इम्पोर्टेन्ट इनकम सोर्स है। जिसमे हमारी आय पर हर साल लगाया जाता है जिसमे हमें हर साल अपनी इनकम में से केंद्र सरकार (central government) को देना होता है। ताकि सरकारी कामो को करने के लिए जो भी खर्चे होते है उनको पूरा किया जा सके।

अब आपको पता लग गया होगा की आयकर क्या होता है अब बात आती है आयकर अधिकारी का क्या काम होता है

आयकर अधिकारी कोन होता है income tax officer kaise bane

भारत में (Central Board Direct Taxes) (CBDT) का एक विभाग (Department) होता है जिसमे एक अधिकारी (Officer) आयकर अधिकारी (Income Tax Office) (ITO) होता है। इस विभाग में आय को लेकर कठिनाईयों (Problems) को ठीक (solve) करता है।

आयकर अधिकारी यह काम होता है कि आय के दोषियों (Defaulters) को पकड़े और और उन्हें सूचना (Notice) भेजे ताकि वह अपना कर (TAX) भरे। इस पद (Post) पर बने रहना इतना आसान नहीं होता है। इस काम को करने के लिए बेहद चालक और तेज़ दिमाग बाला होना चाहिए क्योंकि। दोषियों को हैंडल कर सके।

आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane.

अगर आप आयकर अधिकारी बनना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है आपके पास किसी भी विषय से ग्रैजुएशन की  डिग्री होना अनिवार्य है। इसके बिना आप (SSC) का (CGL EXAM) देने के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। और आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको (SSC) का (CGL EXAM) पास करना अनिवार्य होता है।

आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको उम्र सबसे कम 18 साल और सबसे ज्यादा उम्र 28 साल होनी चाहिए। इसमें ST/SC वर्ग के लोगों को 5 साल की छूट दी गयी है। OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की और PWD के उमीदवारो को 10 साल की छूट दी गयी है।

आयकर अधिकारी की परीक्षा। Income Tax Officer Exam.

आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको परीक्षा पास करनी होती है जो कि (SSC) द्बारा (CGL EXAM) का आयोजन किया जाता है। SSC द्बारा हर साल आयकर अधिकारी बनने के लिए आवेदन निकले जाते है। (SSC) की परीक्षा दो चरणों में ली जाती है और इन दोनों चरणों की परीक्षाओ को पास करने करने बाद आप आयकर अधिकरी बन सकते है।

पहला चरण –

दोस्तों पहले चरण की की परीक्षा में जितने भी SSC की पीरक्षा के लिए आवेदन किया होता है उन सभी को बुलाया जाता है। उनसे Objective तरह के प्र्शन पूछे जाते है। और इन प्रशनो को पूरा करने के लिए सिर्फ 2 घंटे का टाइम दिया जाता है।

Exam Syllabus:-

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य ज्ञान  (भाग A)1001002 घंटे
गणित (भाग B)1001002 घंटे

दूसरा चरण –

यह आयकर बनने का दूसरा चरण है इसमें केबल वही उमीदवाद आ सकते है जिन्होंने पहले चरण के पेपर को पास किया होता है। इस दूसरे चरण में 4 पेपर का आयोजन किया जाता है।

Exam Syllabus:-

विषयअंकसमय
सामान्य अध्ययन2003 घंटे
अंग्रेजी1002 घंटे 20 मिनट
अंक गणित2004 घंटे
भाषा1002 घंटे 40 मिनट
संचार कौशल और लेखन2002 घंटे 20 मिनट
 दस्तावेज सत्यापन document verification.

दोस्तों इन दोनों चरणों के पेपर को पूरा करने के बाद उमीदवार को दस्तावेज सहित बुलाया जाता है उसमे उमीदवाद का शारीरक प्रक्षिक्षण और दिम्माग को टेस्ट किया जाता है की वह कोई दिमाग रूप से कमजोर तो नहीं है। फिर उसके बाद मेरिट लिस्ट निकली जाती है। जिसमे उम्मीद बार कर प्रदर्शन क हिसाब पर रैंकिंग दी जाती है। और जिस उमीद्बार का नाम मेरिट लिस्ट में होता है वह उमीदवार को आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) बनाया जाता है।

आयकर अधिकारी की तख्वा कितनी होती है ? income tax officer ki salary kitni hoti hai.

दोस्तों आयकर अधिकारी की तख्वा उसके payscale के हिसाब से दी जाती है। वैसे तो आयकर अधिकरी की तख्वा 40000 रूपये तक हो सकती है। और यह निर्भर करता है उसकी नौकरी कोन से एरिया में दी गयी है और उसका पद कोन सा है। चलिए अब बात करते है payscale के बारे में।-

  1. पे स्केले (Pay scale) = 9300-34800 Rupees.
  2. ग्रेड पे (Grad pay) = 4600 Rupees.
  3. प्रारंभिक वेतन (Initial pay) = 9300 Rupees.
  4. कुल वेतन (Total Pay)= 13900 Rupees.
आपकी राय

आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane. दोस्तों यह था मेरा आर्टिकल आपको कैसे लगा मुझे यह कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करे ताकि उन्हें भी पता लग सकते की आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane. और अगर मेरे इस आर्टिकल में कुछ कमी रह गयी हो या फिर कुछ गलत जानकरी दी गयी हो तो भी आप कमेंट कर सकते है

Categor

मेरा नाम वनिता कासनियां पंजाब है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करती हूं।


 बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया। किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है।बलुवाना न्यूज पंजाब  फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान। वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैंअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कम्बोज से वरिष्ठ एडवोकेट व आप नेता हर प्रीति सिंह, युवा नेता श्रेष्ठ हर प्रीति सिंह, पूर्व प्रधान अमनदीप धालीवाल, कुलदीप सिंह वकील राजपुरा, गौरी शंकर वकील ने जालसाजी और अबोहर के पूर्व से संबंधित विवरण। एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने राजस्व मंत्री से अबोहर में रूके विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबोहर में बारिश के दौरान कई मकान गिरे थे।फोटो, रेवेन्यु मिनिस्टर से मिलते हैं एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह किसी भी पार्टी में चले जाएं : सीएम भगवंत मानकुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में और कुछ की जाने की तैयारीऔर बरसात में गिरे मकानों के अधिकार देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम मान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह बीजेपी ज्वाइन करें या कांग्रेस। सभी मंत्रियों का नंबर आएगा। सीएम मान ने कहा कि कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में हैं और कुछ की जांच चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए है। चुनाव में किए गए वायदे पूरी तरह जा रहे हैं। पुराने प्रमाणों ने खजाना लूटा खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इसके लिए यहां भड़काने वाले भ्रम हैं। रैली के दौरान पीटीआई शिक्षकों ने नारेबाजी की। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पीटीआई की स्थिति हल हो जाएगी।सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है जल्द ही पीटीआई शिक्षकों को रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब में मोहल्ला औषधियों की संख्या के विचार। उन्होंने कहा कि आप सरकार उसी समय बनी हुई है और इस दौरान काफी हद तक सुधार किया गया है। इस इलाके के बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर से मांग रखी कि बल्लुआना को सबडिवीजन बना लें लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि राजनेताओं द्वारा बनाए गए बार्डरों को अपना ध्वत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबोहर और बल्लुआना में बड़े घर राजकीय बाड़े द्वारा बनाए गए हैं जो जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर, लंबे समय के विधायक खुदिया, जलालाबाद के विधायक गोल्डी, फाजिल्का के विधायक सवाना, अबोहर अधिकार अधिकार कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे।इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। फोटो, मंच पर मौजूद हैं सीएम मान व अन्य नेतागण व रैली।

  बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों ...