pub-4464005860401745 GUGLE WEB STORIES

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

*बलुवाना न्यूज पंजाब*अबोहर में आवारा पशुओं का आतंक, लोग परेशानअबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल होती जा रही है। सडक़ों पर घूमने वाले पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आज रेलवे फाटक के नजदीक आवारा पशु आपस में भिड़ गए जिससे कई वाहन चालक बाल-बाल बचे। बड़ी मुश्किल से इन पशुओं को यहां से भगाया गया। लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की समस्या हल करने के केवल दावे किये जाते हें लेकिन हकीकत यह है कि आए दिन इन पशुओं के कारण आर्थिक और जानी नुक्सान हो रहा है।फोटो 2: फाटक के नजदीक लड़ते आवारा पशु।

*बलुवाना न्यूज पंजाब*
अबोहर में आवारा पशुओं का आतंक, लोग परेशान
अबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल होती जा रही है। सडक़ों पर घूमने वाले पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आज रेलवे फाटक के नजदीक आवारा पशु आपस में भिड़ गए जिससे कई वाहन चालक बाल-बाल बचे। बड़ी मुश्किल से इन पशुओं को यहां से भगाया गया। लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की समस्या हल करने के केवल दावे किये जाते हें लेकिन हकीकत यह है कि आए दिन इन पशुओं के कारण आर्थिक और जानी नुक्सान हो रहा है।
फोटो 2: फाटक के नजदीक लड़ते आवारा पशु।

रविवार, 25 दिसंबर 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब 👱‍♀️➰ ⚫ फिल्म जगत ने एक और खो दी जवान एक्ट्रेस ‼️ सिनेमा जगत की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। तुनिशा शर्मा काफी मशहूर एक्ट्रेस थी और उसने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाई है। सूत्रों की माने तो, सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन रास्तें में ही उसका निधन हो गया। अब अब उसका शव पोस्ट मार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। तुनिशा की उम्र 20 साल थी। तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था। तुनिशा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 तुनिषा शर्मा से जुड़ी बलुवाना न्यूज चैनल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के केस में पुलिस ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तुनिषा सब टीवी पर आने वाले शो अली बाबा दास्तां-ऐ-काबुल में शहजादी मरियम का लीड रोल भी निभा रहीं थीं जिसमें शीजान उनके ऑपोजिट किरदार निभा रहे थे. शीजान के खिलाफ IPC 306 के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसका मतलब है आत्महत्या के लिए उकसाना. पुलिस के मुताबिक, शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा. IPS की धारा 306 में कहा गया है की यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो जो कोई भी इस तरह की आत्महत्या में उस व्यक्ति को उसे उकसाता है. उसे दस साल से अधिक की अवधि के लिए कारावास की सजा दी जा सकती है और वह जुर्माना के लिए भी उत्तरदायी होगा. तुनिषा की मौत की हर गुत्थी को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस ने सीरियल के सेट पर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तुनिषा वॉशरूम गई थीं लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटीं तो दरवाजा तोड़ा गया जहां उनका शव फंदे से लटकता पाया गया▪️

 

बलुवाना न्यूज पंजाब

👱‍♀️➰ ⚫ फिल्म जगत ने एक और खो दी जवान एक्ट्रेस ‼️ सिनेमा जगत की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। तुनिशा शर्मा काफी मशहूर एक्ट्रेस थी और उसने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाई है। सूत्रों की माने तो, सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन रास्तें में ही उसका निधन हो गया। अब अब उसका शव पोस्ट मार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। तुनिशा की उम्र 20 साल थी। तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था। तुनिशा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब

🛑 तुनिषा शर्मा से जुड़ी बलुवाना न्यूज चैनल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा  की खुदकुशी के केस में  पुलिस ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तुनिषा सब टीवी पर आने वाले शो अली बाबा दास्तां-ऐ-काबुल में शहजादी मरियम का लीड रोल भी निभा रहीं थीं जिसमें शीजान उनके ऑपोजिट किरदार निभा रहे थे. शीजान के खिलाफ IPC 306 के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसका मतलब है आत्महत्या के लिए उकसाना. पुलिस के मुताबिक, शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा. IPS की धारा 306 में कहा गया है की यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो जो कोई भी इस तरह की आत्महत्या में उस व्यक्ति को उसे उकसाता है. उसे दस साल से अधिक की अवधि के लिए कारावास की सजा दी जा सकती है और वह जुर्माना के लिए भी उत्तरदायी होगा. तुनिषा की मौत की हर गुत्थी को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस ने सीरियल के सेट पर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तुनिषा वॉशरूम गई थीं लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटीं तो दरवाजा तोड़ा गया जहां उनका शव फंदे से लटकता पाया गया▪️

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब ⚫ 🚚 👩‍🌾 सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत ▪️ सिक्किम में भारतीय सेना के काफिले में चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गया है. इस हादसे में 16 जवानों की जान चली गई है, जबकि 4 जवानों की हालत काफी गंभीर है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है और बेस अस्पताल से जोनल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ ट्रक सड़क के घुमाव से होकर गुजर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाईं में जा गिरा. हादसे का शिकार हुआ ट्रक आर्मी के तीन ट्रकों के काफिले का हिस्सा था. सेना का ये काफिला चट्टन से थांगू की तरफ बढ़ रहा था. यहां रास्ते में वो जेमा के बाद गहरी खाईं में जा गिया. इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया, जिसमें सेना के 4 जवान बचा लिये गए. उन्हें एयर एंबुलेंस से इलाक के लिए आगे भेजा गया है. इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वो सड़क हादसे का शिकार हुए जवानों के लिए बेहद दुखी हैं. वो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. ⚫ राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख..... उत्तरी सिक्किम में हादसे की जानकारी मिलने पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. PM नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है▪️

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

⚫ 🚚 👩‍🌾 सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत ▪️ सिक्किम में भारतीय सेना के काफिले में चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गया है. इस हादसे में 16 जवानों की जान चली गई है, जबकि 4 जवानों की हालत काफी गंभीर है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है

 और बेस अस्पताल से जोनल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ.  जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ ट्रक सड़क के घुमाव से होकर गुजर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाईं में जा गिरा. हादसे का शिकार हुआ ट्रक आर्मी के तीन ट्रकों के काफिले का हिस्सा था. सेना का ये काफिला चट्टन से थांगू की तरफ बढ़ रहा था. यहां रास्ते में वो जेमा के बाद गहरी खाईं में जा गिया. इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया, जिसमें सेना के 4 जवान बचा लिये गए. उन्हें एयर एंबुलेंस से इलाक के लिए आगे भेजा गया है. इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वो सड़क हादसे का शिकार हुए जवानों के लिए बेहद दुखी हैं. वो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.



⚫ राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख.....

उत्तरी सिक्किम में हादसे की जानकारी मिलने पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती  हूं. PM नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है▪️

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब छात्रा को भगाने वाले आरोपी की जमानत मंजूर अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विश्लेष कुमार की अदालत में नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोप में छोटू लाल पुत्र राम लखन वासी नानक नगरी गली नं. 9 के वकील करण पुंछी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पंजाब पुलिस ने अपनी दलीलेें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छोटू लाल की जमानत मंजूर की। गौरतलब है कि नगर थाना पुलिस ने लडक़ी की माता के बयानों पर मुकदमा नं. 303, 15.11.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उनके मकान में किराए पर रहने वाले छोटू पुत्र रामलखन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फोटो:5, अदालत से बाहर आते वकील व छोटू लाल।

  

 बलुवाना न्यूज पंजाब

छात्रा को भगाने वाले आरोपी की जमानत मंजूर

अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विश्लेष कुमार की अदालत में नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोप में  छोटू लाल पुत्र राम लखन वासी नानक नगरी गली नं. 9 के वकील करण पुंछी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पंजाब पुलिस ने अपनी दलीलेें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छोटू लाल की जमानत मंजूर की।

गौरतलब है कि  नगर थाना पुलिस ने लडक़ी की माता के बयानों पर मुकदमा नं. 303, 15.11.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उनके मकान में किराए पर रहने वाले छोटू पुत्र रामलखन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

फोटो:5, अदालत से बाहर आते वकील व छोटू लाल।

बलुवाना न्यूज पंजाब डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर की चैकिंग अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर अबोहर रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे के अन्य स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, रेलवे थाना अबोहर के प्रभारी इंस्पैक्टर कस्तूर लाल, एएसआई केवल सिंह, एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई वधावा सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चैकिंग की। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास बने पुराने कवार्टरों आदि की भी चैकिंग की। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने लोगों से अपील की है कि रेल यात्रा करते समय यदि कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। यात्रा के समय यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। फोटो:6, रेलवे स्टेशन पर जांच करती रेलवे पुलिस। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर की चैकिंग

अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर अबोहर रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे के अन्य स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, रेलवे थाना अबोहर के प्रभारी इंस्पैक्टर कस्तूर लाल, एएसआई केवल सिंह, एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई वधावा सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चैकिंग की। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास बने पुराने कवार्टरों आदि की भी चैकिंग की। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने लोगों से अपील की है कि रेल यात्रा करते समय यदि कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। यात्रा के समय यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

फोटो:6, रेलवे स्टेशन पर जांच करती रेलवे पुलिस।

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Covid 19 Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है। *एक्सबीबी वेरिएंट*😷 By वनिता कासनियां पंजाब द्वारा आइए निम्नलिखित सूचनाओं पर ध्यान दें: सभी को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि COVID-Omicron XBB कोरोनावायरस का नया संस्करण अलग, घातक और सही तरीके से पता लगाना आसान नहीं है। नए वायरस COVID-Omicron XBB के लक्षण निम्नलिखित हैं: 1. खांसी नहीं होती है। 2. बुखार नहीं है। इनमें से कुछ सीमित संख्या में ही होंगे: 3. जोड़ों का दर्द। 4. सिरदर्द। 5. गर्दन में दर्द। 6. ऊपरी कमर दर्द। 7. निमोनिया। 8. आमतौर पर भूख नहीं लगती है। COVID-Omicron XBB डेल्टा संस्करण की तुलना में 5 गुना अधिक विषैला है और इसकी तुलना में मृत्यु दर अधिक है। स्थिति को चरम गंभीरता तक पहुंचने में कम समय लगता है और कभी-कभी कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं। आइए अधिक सावधान रहें! वायरस का यह तनाव नासॉफिरिन्जियल क्षेत्र में नहीं पाया जाता है और अपेक्षाकृत कम समय के लिए सीधे फेफड़ों को प्रभावित करता है। कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के निदान वाले कई रोगियों को ज्वरनाशक और दर्द रहित के रूप में वर्गीकृत किया गया था, लेकिन एक्स-रे में हल्का छाती निमोनिया दिखा। कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के लिए नेज़ल स्वैब परीक्षण अक्सर नकारात्मक होते हैं, और झूठे नकारात्मक नासॉफिरिन्जियल परीक्षणों के मामले बढ़ रहे हैं। इसका मतलब है कि वायरस समुदाय में फैल सकता है और सीधे फेफड़ों को संक्रमित कर सकता है, जिससे वायरल निमोनिया हो सकता है, जो बदले में तीव्र श्वसन संकट का कारण बनता है। यह बताता है कि क्यों कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी बहुत संक्रामक, अत्यधिक विषैला और घातक बन गया है। सावधानी, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, खुले स्थानों में भी 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखें, डबल-लेयर मास्क पहनें, उपयुक्त मास्क पहनें, हाथों को बार-बार धोएं, भले ही हर कोई स्पर्शोन्मुख (खांसने या छींकने वाला) न हो। Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है। इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा और कोरोनावायरस के खिलाफ कई प्रबलित सावधानियां बरतनी होंगी। अपने मित्रों और परिवार के साथ सतर्क संचार बनाए रखें। इस जानकारी को अपने तक न रखें, इसे परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ साझा करें। *2023 का TASK,* *भीड़ में 😷 MASK !* *'नए वेरियंट से डरिए नहीं, अलर्ट रहिए*

 

Covid 19

Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है।  

*एक्सबीबी वेरिएंट*😷


By वनिता कासनियां पंजाब द्वारा


  आइए निम्नलिखित सूचनाओं पर ध्यान दें:

  सभी को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि COVID-Omicron XBB कोरोनावायरस का नया संस्करण अलग, घातक और सही तरीके से पता लगाना आसान नहीं है।

  नए वायरस COVID-Omicron XBB के लक्षण निम्नलिखित हैं:

      1. खांसी नहीं होती है।
      2. बुखार नहीं है।

    इनमें से कुछ सीमित संख्या में ही होंगे:

      3. जोड़ों का दर्द।
      4. सिरदर्द।
      5. गर्दन में दर्द।
      6. ऊपरी कमर दर्द।
      7. निमोनिया।

      8. आमतौर पर भूख नहीं लगती है।



  COVID-Omicron XBB डेल्टा संस्करण की तुलना में 5 गुना अधिक विषैला है और इसकी तुलना में मृत्यु दर अधिक है।

  स्थिति को चरम गंभीरता तक पहुंचने में कम समय लगता है और कभी-कभी कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं।

  आइए अधिक सावधान रहें!


  वायरस का यह तनाव नासॉफिरिन्जियल क्षेत्र में नहीं पाया जाता है और अपेक्षाकृत कम समय के लिए सीधे फेफड़ों को प्रभावित करता है।

  कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के निदान वाले कई रोगियों को ज्वरनाशक और दर्द रहित के रूप में वर्गीकृत किया गया था, लेकिन एक्स-रे में हल्का छाती निमोनिया दिखा।

  कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के लिए नेज़ल स्वैब परीक्षण अक्सर नकारात्मक होते हैं, और झूठे नकारात्मक नासॉफिरिन्जियल परीक्षणों के मामले बढ़ रहे हैं।

  इसका मतलब है कि वायरस समुदाय में फैल सकता है और सीधे फेफड़ों को संक्रमित कर सकता है, जिससे वायरल निमोनिया हो सकता है, जो बदले में तीव्र श्वसन संकट का कारण बनता है।

  यह बताता है कि क्यों कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी बहुत संक्रामक, अत्यधिक विषैला और घातक बन गया है।

  सावधानी, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, खुले स्थानों में भी 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखें, डबल-लेयर मास्क पहनें, उपयुक्त मास्क पहनें, हाथों को बार-बार धोएं, भले ही हर कोई स्पर्शोन्मुख (खांसने या छींकने वाला) न हो।

  Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है।  इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा और कोरोनावायरस के खिलाफ कई प्रबलित सावधानियां बरतनी होंगी।


  अपने मित्रों और परिवार के साथ सतर्क संचार बनाए रखें।

  इस जानकारी को अपने तक न रखें, इसे परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ साझा करें।

 *2023 का TASK,*
*भीड़ में 😷 MASK !*

*'नए वेरियंट से डरिए नहीं, अलर्ट रहिए*

 बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया। किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है।बलुवाना न्यूज पंजाब  फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान। वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैंअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कम्बोज से वरिष्ठ एडवोकेट व आप नेता हर प्रीति सिंह, युवा नेता श्रेष्ठ हर प्रीति सिंह, पूर्व प्रधान अमनदीप धालीवाल, कुलदीप सिंह वकील राजपुरा, गौरी शंकर वकील ने जालसाजी और अबोहर के पूर्व से संबंधित विवरण। एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने राजस्व मंत्री से अबोहर में रूके विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबोहर में बारिश के दौरान कई मकान गिरे थे।फोटो, रेवेन्यु मिनिस्टर से मिलते हैं एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह किसी भी पार्टी में चले जाएं : सीएम भगवंत मानकुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में और कुछ की जाने की तैयारीऔर बरसात में गिरे मकानों के अधिकार देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम मान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह बीजेपी ज्वाइन करें या कांग्रेस। सभी मंत्रियों का नंबर आएगा। सीएम मान ने कहा कि कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में हैं और कुछ की जांच चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए है। चुनाव में किए गए वायदे पूरी तरह जा रहे हैं। पुराने प्रमाणों ने खजाना लूटा खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इसके लिए यहां भड़काने वाले भ्रम हैं। रैली के दौरान पीटीआई शिक्षकों ने नारेबाजी की। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पीटीआई की स्थिति हल हो जाएगी।सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है जल्द ही पीटीआई शिक्षकों को रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब में मोहल्ला औषधियों की संख्या के विचार। उन्होंने कहा कि आप सरकार उसी समय बनी हुई है और इस दौरान काफी हद तक सुधार किया गया है। इस इलाके के बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर से मांग रखी कि बल्लुआना को सबडिवीजन बना लें लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि राजनेताओं द्वारा बनाए गए बार्डरों को अपना ध्वत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबोहर और बल्लुआना में बड़े घर राजकीय बाड़े द्वारा बनाए गए हैं जो जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर, लंबे समय के विधायक खुदिया, जलालाबाद के विधायक गोल्डी, फाजिल्का के विधायक सवाना, अबोहर अधिकार अधिकार कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे।इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। फोटो, मंच पर मौजूद हैं सीएम मान व अन्य नेतागण व रैली।

  बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों ...