शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022
बलुवाना न्यूज पंजाबधुंध के कारण आधे घंटा देरी से चल रही ट्रेनेंफाटक बंद होने पर ट्रक चालक करते हैं परेशानअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): धुंध के कारण जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं ट्रेने भी लेटलतीफी से चल रही हैं। अबोहर स्टेशन से आज लगभग सभी ट्रेनें आधा घंटा देरी से चली जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर रेल फाटक बंद होने पर ट्रक चालक दूसरे वाहन चालकों को परेशन करते हैं। यह ट्रक चालक अपना ट्रक बीच में फंसा कर ट्रैफिक जाम कर देते हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए यहां ट्रैफिक कर्मचारी नियुक्त किया जाये।फोटो:5, सडक़ के बीच में खड़ा ट्रक, बंद फाटक।
बलुवाना न्यूज पंजाबगुरू रविवास चौक का नींव पत्थर डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया ने रखा नींव पत्थरअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): हनुमानगढ़ रोड पर आभा स्केयर को जाने वाली सडक़ पर आज गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखा गया। इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया, राजेश बागड़ी ने नींव पत्थर रखा। इस मौके पर मनोज जाटोलिया, विनोद खनगवाल, छिन्दी, राजेश बागडिया, गणेश, धर्मवीर, ओम प्रधान, सुभाष धौलिया, गोपालदास धौलिया प्रधान, इंद्रजीत, विनोद धौलिया, राजिंद्र धौलपुरिया, राजिन्द्र सुआसिया, रामचंद्र जाटोलिया, चुन्नी लाल तुनगरिया, बीरबल, किशन, चेयरमैन चानन राम सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। गौरतलब है कि अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों व नगर निगम के सहयोग से चौक को मंजूरी मिली है। इस मौके पर लड्डू बांटे गये।फोटो:3, गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखते डिप्टी मेयर व अन्य।
*बलुवाना न्यूज पंजाब*7 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए दो भाईयों को जेल भेजाअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, जसविंद्र सिंह ने 7 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए दो भाईयों हरमनजीत सिंह व जतिंद्रपाल सिंह पुत्रान कुलदीप सिंह वासी चिमना थाना सदर जगरावां जिला लुधियाना देहाती को रिमांड के बाद अदालत मेें पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है क थाना सदर पुलिस ने सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी करके कैंटर चालक व परिचालक को 7 किलो पोस्त सहित काबू कर मामला दर्ज किया था।फोटो:2, आरोपियों को ले जाती पुलिस।
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022
बलुवाना न्यूज पंजाबअदालत में लडक़ी के करवाए 164 के बयानअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, सबइंस्पैक्टर मैडम रिंपल रानी ने घर में घुस कर छेड़छाड़ करने वाली लडक़ी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 117, 23.10.2022 भांदस की धारा 354, 354ए 8 पोस्को एक्ट के तहत घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अमित कुमार पुत्र भाला राम वासी मेहराना सीतोगुन्नो के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज लडक़ी के अदालत में 164 के बयान करवाए गए। सीतो चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जायेगा।फोटो:1, जानकारी देती लडक़ी
बुधवार, 21 दिसंबर 2022
बलुवाना न्यूज पंजाबघर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांगअबोहर, 21 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): गोलू पुत्र चरणदास वासी गली नं. 0 संत नगर अबोहर ने थाना नं. 1 के प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखकर उसके घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दी शिकायत में गोलू पुत्र चरणदास ने बताया कि 18 दिसंबर को दोपहर 11.30 बजे उदय उर्फ कलंगी , रोहित उर्फ मिढ़ा, मोनू , गोरे उर्फ माली, अन्ना, बिल्लला हनी ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया व घर का सामान तोड़ दिया। इसके अलावा घर से 3-4 हजार रूपये की नगदी भी ले गये। गोलू ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर कार्यवाई की जाये।थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी।फोटो:1, सीसीटीवी में दिखाई देते आरोपी व जानकारी देते थाना प्रभारी।
बलुवाना न्यूज पंजाब
घर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग
अबोहर, 21 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): गोलू पुत्र चरणदास वासी गली नं. 0 संत नगर अबोहर ने थाना नं. 1 के प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखकर उसके घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दी शिकायत में गोलू पुत्र चरणदास ने बताया कि 18 दिसंबर को दोपहर 11.30 बजे उदय उर्फ कलंगी , रोहित उर्फ मिढ़ा, मोनू , गोरे उर्फ माली, अन्ना, बिल्लला हनी ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया व घर का सामान तोड़ दिया। इसके अलावा घर से 3-4 हजार रूपये की नगदी भी ले गये। गोलू ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर कार्यवाई की जाये।
थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी।
❁══❁❁═ ══❁❁══❁❁ राधे माला किर्तन पोस्ट ❁❁══❁❁═ ══❁❁══❁हे कृष्ण🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏सुना है , आँखों मे तेरी , प्रेम समन्दर बसते हैं । फिर भी हम, एक बून्द , पानी को तरसते हैं ।🌹मिटा दो , जन्मों जन्मों की प्यास , साँवरे। 💐🪻प्रेम उत्सव मे बीत जाये , जीवन डगर प्यारे।🌹🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।भक्तो की तुमने विपदा टारी मुझे भी आके थाम मुरलीवाले।।🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷विघ्न बनाये तुमने, कर पार मुरली वाले॥मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸पतझड़ है मेरा जीवन, बन के बहार आजा।सुन ले पुकार कान्हा, बस एक बार आजा।बैचैन मन के तुम ही, आराम मुरली वाले॥💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥तुम हो दया के सागर, जनमों की मैं हूँ प्यासी।दे दो जगह मुझे भी, चरणों में बस ज़रा सी।सुबह तुम ही हो, तुम ही, मेरी शाम मुरली वाले॥मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿रूप सलोना देख श्याम का,सुधबुध मेरी खोई,नी मैं कमली होई,नी मैं कमली होई,कमली श्याम दी कमली,कमली श्याम दी कमली।।🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻सखी पनघट पर यमुना के तट पर,लेकर पहुंची मटकी,भूल गई सब एक बार जब,छवि देखि नटखट की,देखत ही मैं हुई बाँवरी,उसी रूप में खोई,नी मैं कमली होई,नी मैं कमली होई।🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂रूप सलोना दैख श्याम का,सुधबुध मेरी खोई,नी मैं कमली होई,नी मैं कमली होई।।🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁कदम के नीचे अखियाँ मीचे,खड़ा था नन्द का लाला,मुख पर हंसी हाथ में बंसी,मोर मुकुट गल माला,तान सुरीली मधुर नशीली,तन मन दियो भिगोई,नी मैं कमली होई,नी मैं कमली होई।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️रूप सलोना दैख श्याम का,सुधबुध मेरी खोई,नी मैं कमली होई,नी मैं कमली होई।।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹सास ननन्द मोहे पल-पल कोसे,हर कोई देवे ताने,बीत रही क्या मुझ बिरहन पर,ये कोई नहीं जाने,पूछे सब निर्दोष बावरी,तट पर काहे गई,नी मैं कमली होई,नी मैं कमली होई।☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️रूप सलोना दैख श्याम का,सुधबुध मेरी खोई,नी मैं कमली होई,नी मैं कमली होई।।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺रूप सलोना देख श्याम का,सुधबुध मेरी खोई,नी मैं कमली होई,नी मैं कमली होई,कमली श्याम दी कमली,कमली श्याम दी कमली।।#Vnitaराधे राधे 🌲🙏🌲🙏🌲🙏🌲🙏🌲#बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम की #टीम #द्वारका जी जाते हुए ◢█◈★◈■⚀■◈★◈█◣GOOD MORNING DOS ⫷▓▓▓(✴ ✴)▓▓▓ ◥█◈★◈■⚀■◈★◈ ██ ◥◤★ 💕कुछ गहरा सा लिखना था___❦︎ इश्क से ज्यादा क्या लिखूं,❦︎❣︎_____सुनो अब #जिंदगी _लिखनी है___ #तुमसे_ज्यादा क्या लिखूं..!! 🍒🌷 नस_नस मे #नशा है ते हर #सांस को तेरी ही #तलब है, ऐसे मे 🥰 अब दूर कैसे रहूँ #तुझसे तू ही #इश्क मेरा, 🥰तू ही #मोहब्बत है।❣️💞तोड़ दूँ.....सारी 🥰 “बंदिशें और 😘 तुझसे लिपट......जाऊं..!❣️💞💖सुन.....लूँ तेरी “धड़कन“🥰 और....तेरी 😘बाहों में सिमट जाऊं..!💞💞❣️छू लूँ🥰 मेरे “सांसो“ से..... तेरे “सांसो तेरी...... हर सांस में घुल 😘जाऊं..!💞 💞💖तेरे 🥰 "दिल" में... उतर कर, तेरी.... "रूह" से मिल 😘जाऊं..!!💞 #Vnita 🖤♦️━━•❣️•✮✮┼ ◢ ▇ ◣ ♥️ ◢ ▇ ▇ ▇ ▇ ◣ ◢ ▇ ▇ ◥ ▇ ▇ ▇ ▇ ▇ ▇ ◥ ▇ ▇ ▇ ▇ ◥ ▇ ▇ ◥ ╔══❤️═ ♥️ #कान्हा ╚══❤️═राधे रादेधे═╝♥️═╗ ◤ ◤ ◤ ◤ ▇ ◣┼✮┼✮━━♦️💖🖤💖 ❣️“ को,💖 को,💞“💖 मै,💖रा 💖🍒🌷💖❣︎◥◤◥◤ ██████◤⫸ TO
❁══❁❁═ ══❁❁══❁
❁ राधे माला किर्तन पोस्ट ❁
❁══❁❁═ ══❁❁══❁
हे कृष्ण🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सुना है , आँखों मे तेरी , प्रेम समन्दर बसते हैं ।
फिर भी हम, एक बून्द , पानी को तरसते हैं ।🌹
मिटा दो , जन्मों जन्मों की प्यास , साँवरे। 💐🪻
प्रेम उत्सव मे बीत जाये , जीवन डगर प्यारे।🌹
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥
मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
भक्तो की तुमने विपदा टारी मुझे भी आके थाम मुरलीवाले।।
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
विघ्न बनाये तुमने, कर पार मुरली वाले॥
मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
पतझड़ है मेरा जीवन, बन के बहार आजा।
सुन ले पुकार कान्हा, बस एक बार आजा।
बैचैन मन के तुम ही, आराम मुरली वाले॥
💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦
मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
तुम हो दया के सागर, जनमों की मैं हूँ प्यासी।
दे दो जगह मुझे भी, चरणों में बस ज़रा सी।
सुबह तुम ही हो, तुम ही, मेरी शाम मुरली वाले॥
मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥
👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥
मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
रूप सलोना देख श्याम का,
सुधबुध मेरी खोई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई,
कमली श्याम दी कमली,
कमली श्याम दी कमली।।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
सखी पनघट पर यमुना के तट पर,
लेकर पहुंची मटकी,
भूल गई सब एक बार जब,
छवि देखि नटखट की,
देखत ही मैं हुई बाँवरी,
उसी रूप में खोई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
रूप सलोना दैख श्याम का,
सुधबुध मेरी खोई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
कदम के नीचे अखियाँ मीचे,
खड़ा था नन्द का लाला,
मुख पर हंसी हाथ में बंसी,
मोर मुकुट गल माला,
तान सुरीली मधुर नशीली,
तन मन दियो भिगोई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
रूप सलोना दैख श्याम का,
सुधबुध मेरी खोई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सास ननन्द मोहे पल-पल कोसे,
हर कोई देवे ताने,
बीत रही क्या मुझ बिरहन पर,
ये कोई नहीं जाने,
पूछे सब निर्दोष बावरी,
तट पर काहे गई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
रूप सलोना दैख श्याम का,
सुधबुध मेरी खोई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
रूप सलोना देख श्याम का,
सुधबुध मेरी खोई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई,
कमली श्याम दी कमली,
कमली श्याम दी कमली।।
#Vnita
राधे राधे
🌲🙏🌲🙏🌲🙏🌲🙏🌲
#बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम की #टीम #द्वारका जी जाते हुए ◢█◈★◈■⚀■◈★◈█◣
GOOD MORNING DOS
⫷▓▓▓(✴ ✴)▓▓▓
◥█◈★◈■⚀■◈★◈
██
◥◤★
💕कुछ गहरा सा लिखना था___❦︎
इश्क से ज्यादा क्या लिखूं,
❦︎❣︎_____सुनो अब #जिंदगी _लिखनी है___
#तुमसे_ज्यादा क्या लिखूं..!!
🍒🌷 नस_नस मे #नशा है ते
हर #सांस को तेरी ही #तलब है,
ऐसे मे 🥰 अब दूर कैसे रहूँ #तुझसे
तू ही #इश्क मेरा, 🥰तू ही #मोहब्बत है।
❣️💞तोड़ दूँ.....सारी 🥰 “बंदिशें
और 😘 तुझसे लिपट......जाऊं..!❣️
💞💖सुन.....लूँ तेरी “धड़कन“🥰
और....तेरी 😘बाहों में सिमट जाऊं..!💞
💞❣️छू लूँ🥰 मेरे “सांसो“ से..... तेरे “सांसो
तेरी...... हर सांस में घुल 😘जाऊं..!💞
💞💖तेरे 🥰 "दिल" में... उतर कर,
तेरी.... "रूह" से मिल 😘जाऊं..!!💞
#Vnita 🖤
♦️━━•❣️•
✮
✮┼
◢ ▇ ◣ ♥️ ◢ ▇
▇ ▇ ▇ ◣ ◢ ▇ ▇
◥ ▇ ▇ ▇ ▇ ▇ ▇
◥ ▇ ▇ ▇ ▇
◥ ▇ ▇
◥
╔══❤️═
♥️ #कान्हा
╚══❤️═
राधे रादे
धे═╝♥️═╗ ◤ ◤ ◤ ◤ ▇ ◣┼✮┼✮━━♦️💖🖤💖 ❣️“ को,💖 को,💞“💖 मै,💖रा 💖🍒🌷💖❣︎◥◤◥◤ ██████◤⫸ TO
बलुवाना न्यूज पंजाब7 किलो चूरा पोस्त सहित ड्राईवर-कंडक्टर काबूअबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, जसविंद्र सिंह दौराने गश्त सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक कैंटर पीबी 10एचजी 2717 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर कैंटर को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 7 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरमनजीत सिंह व जतिंद्रपाल सिंह पुत्रान कुलदीप सिंह वासी चिमना थाना सदर जगरावां जिला लुधियाना देहाती के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।फोटो: 1, जानकारी देती पुलिस, पकड़े गए आरोपी व बरामद कैंटरbaluwana news punjabDriver-conductor caught with 7 kg sawdust poppyAbohar, December 20 (Baluwana News Punjab): SPD on the directions of Firozpur DIG Ranjit Singh, Fazilka SSP Bhupinder Singh
बलुवाना न्यूज पंजाब
7 किलो चूरा पोस्त सहित ड्राईवर-कंडक्टर काबू
अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, जसविंद्र सिंह दौराने गश्त सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक कैंटर पीबी 10एचजी 2717 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर कैंटर को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 7 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरमनजीत सिंह व जतिंद्रपाल सिंह पुत्रान कुलदीप सिंह वासी चिमना थाना सदर जगरावां जिला लुधियाना देहाती के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फोटो: 1, जानकारी देती पुलिस, पकड़े गए आरोपी व बरामद कैंटर
-
Skip to content सुबह की प्रार्थना हिन्दी Menu परमेश्वर से मुंह मत मोड़ो। एक दिन आप उनसे आमने-सामने मिलेंगे। मन फिराएं और यीशु मसीह को खो...
-
बलुवाना न्यूज पंजाब ⚫ 🚚 👩🌾 सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत ▪️ सिक्किम में भारतीय सेना के काफिले में चल रहा एक ट्र...
-
बलुवाना न्यूज पंजाब अदालत में लडक़ी के करवाए 164 के बयान अबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, सबइंस...

